बैतूल (मध्य प्रदेश). अक्सर देखा जाता है कि जब किसी के घर में बेटा पैदा होता है तो परिवार खुशियां मानता है। लेकिन मध्य प्रदेश के बैतूल से एक ऐसी दिल खुश कर देने वाली खबर सामने आई है। जिसने पुरुष जेंडर की मानसिकता को बदलकर रख दिया है। यहां जब एक पेट्रोल पंप संचालक के घर बेटी पैदा हुई तो वह इतने खुश हुए कि उन्होंने ग्राहकों को एकस्ट्रा पेट्रोल मु्फ्त में देने का ऐलान कर दिया। पढ़िए भांजी जन्मी तो मामा ने अनोखे अंदाज में खुशी का इजहार किया...

Madhya Pradesh man in betul distributed free petrol on birth of daughter

बता दें कि यह स्पेशल ऑफर 13 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक सुबह 9 बजे से 11 बजे तक और शाम 5 बजे से 7 बजे तक पेट्रोल खरीदने वाले ग्राहकों को एक्स्ट्रा पेट्रोल देना शुरू किया है। एक दिन में एक ही गाड़ी को यह तोहफा दिया गया।

Madhya Pradesh man in betul distributed free petrol on birth of daughter

महंगाई से तंग ग्राहक पेट्रोल भरवाने आ रहे पेट्रोल पंप संचालक को बधाई दे रहे हैं। इतना ही नहीं राजेंद्र सैनानी ने इस ऑफर के पोस्टर पूरे शहर में जगह-जगह लगवाए थे। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि मैं नहीं चाहता था कि लोग इसे एक सस्ते पब्लिसिटी स्टंट के रूप में सोचें। यह मेरे घर बेटी के जन्म की खुशी है।

Madhya Pradesh man in betul distributed free petrol on birth of daughter

वहीं एक लीटर पर पांच फीसदी ज्यादा पेट्रोल लेने वाले ग्राहक गजेंद्र पवार कहना है कि बेटी के जन्म पर खुशियां बांटने का यह  तरीका प्रेरणादायी है। क्योंकि आज भी देश में ऐसे कई लोग हैं जो बेटी के जन्म पर दुखी हो जाते हैं। घर में लक्षमी आने पर ऐसा ऑफर वाकई काबिल-ए-तारीफ है। हर किसी की सोच उनकी तरह होनी चाहिए। 

Madhya Pradesh man in betul distributed free petrol on birth of daughter

बता दें कि बच्चे को जन्म देने वाली मां शिखा जन्म से ही मूक बधिर है। पिता गोपालदास के निधन के बाद भाई पंप संचालक राजेन्द्र सैनानी ने बेटी की तरह पाला और धूमधाम से शादी करवाई। शिखा के पति भी उनकी ही तरह मूकबधिर हैं और भोपाल में नौकरी करते है।