इटारसी--उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कांग्रेस की तुष्टीकरण की राजनीति देश की आस्था के प्रतीक अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण में रोड़ा बन रही है। योगी ने मध्यप्रदेश में एक चुनावी रैली को सम्बोधित करते हुए कहा कि तुष्टीकरण के नाम पर राजनीति करने वाली कांग्रेस देश का विभाजन तक कर चुकी है। 

कांग्रेस की तुष्टीकरण की राजनीति देश की आस्था के प्रतीक राम मंदिर के निर्माण में रोड़ा बन रही है। कांग्रेस हर बार न्यायालय का हवाला देकर अपना पल्ला झाड़ लेती है। 

उन्होंने मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ पर हमला बोलते हुए कहा कि अभी कमलनाथ जी ने एक बयान दिया है कि उन्हें अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के लोगों के वोट की आवश्यकता नहीं है, बस मुसलमानों के वोट बैंक पर वह चुनाव जीतने की बात करते हैं। योगी ने कहा कि कांग्रेस नेताओं के अहंकार का जवाब जनता 28 नवंबर को देगी।

आपको बता दें कि मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ के एक वीडियो वायरल हुआ है। इस वीडियो में कमलनाथ खुलकर मुस्लिम वोटों का तुष्टिकरण करते नजर आ रहे हैं। मुस्लिम नेताओं से हुई मुलाकात के दौरान वह कह रहे हैं कि 'अगर 90 प्रतिशत मुस्लिम हमें वोट नहीं करते हैं तो पार्टी को बहुत बड़ा नुकसान हो सकता है।'

इससे पहले भी एक वीडियो को लेकर विवाद में घिर चुके हैं। भोपाल में उन्होंने कहा था, 'महिलाओं को कोटा और सजावट के आधार पर टिकट नहीं दिया जा सकता।'