#MeToo कैंपेन के चलते कई बड़े नामी लोग इसकी चपेट में आए हैं। तो वहीं कुछ महीने पहले इस तरह की खबरें आई थीं कि बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने अपनी को-स्टार संजना सांघी के साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश की थी। छेड़छाड़ का हादसा तब का बताया गया जब संजना मुकेश छाबड़ा की डायरेक्टोरियल डेब्यू फिल्म में काम कर रही थीं।

जिसके बाद सुशांत ने अपने आप को बेगुना साबित करने के लिए संजना के साथ हुई बातचीत की चैट सोशल मीडिया पर शेयर की है। सुशांत ने जिस ट्वीट में आरोपों का को झुठलाया है उस ट्वीट को उन्होंने थोड़ी देर बाद हटा दिया। हालांकि सांघी के साथ उनकी चैट को उन्होंने नहीं किया है। मुकेश छाबड़ा ने भी सुशांत पर लगे आरोपों को खारिज किया है।

 इसी बीच सुशांत पर लगे आरोपों के बाद माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने सुशांत के अकाउंट को अनवैरिफाई कर दिया और अकाउंट के आधिकारिक होने की पुष्टि करने वाला ब्लू टिक हटा लिया है। ट्विटर द्वारा लिए गए इस एक्शन के बाद से माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर सुशांत के बारे में बातचीत और ज्यादा हो रही है। जिसके कारण वह ट्विटर पर समय ट्रेंड कर रहे हैं।

बॉलीवुड लाइफ ने अपनी एक रिपोर्ट में इस घटना का जिक्र करते हुए एक प्रत्यक्षदर्शी के बयान का जिक्र किया है। बयान के मुताबिक, "सुशांत सेट पर मौजूद अपनी को-स्टार को बहुत असहज महसूस करा रहे थे। वह कई बार उनके पर्सनल स्पेस पर अतिक्रमण कर रहे थे और उन पर फ्लर्टिंग कमेंट्स पास कर रहे थे। उनके इस बर्ताव की शिकायत एक्ट्रेस ने मुकेश सर से की लेकिन उन्होंने मामले को इंडस्ट्री में होने वाला आम बर्ताव कह कर मामला रफा-दफा कर दिया।"