पुलवामा में हुए आतंकी हमले से सभी सदमे में हैं। आम इंसान हो या बॉलीवुड के सितारे सभी इस हमले से काफी दुख और गुस्से में हैं। अब हाल ही में जाह्नवी कपूर ने भी इस मामले पर पाकिस्तान के एक अखबार को जमकर लताड़ा लगाई है। दरअसल, 'पाकिस्तान के एक अंग्रेजी अखबार में पुलवामा हमले को अपनी आजादी की लड़ाई बताया है। जिसको पढ़ कर जाह्नवी को बेहद गुस्सा आ गया और अपने इंस्टाग्राम पर इस आर्टिकल की निंदा की।' 

जाह्नवी ने लिखा, 'गुस्सा होने के कई और कारण हैं लेकिन एक वजह जो मुझे सबसे ज्यादा परेशान कर रही है वो ये है कि हमारे जवानों को अपने लिए लड़ने का मौका भी मिला। इस पोस्ट के दूसरी तस्वीर उस प्रोपेगेंडा आर्टिकल की है जो पुलवामा हमले को आजादी की लड़ाई बता रहा है। भारत के शहीद जवानों ने देश के लिए अपनी जान कुर्बान की है। मैं उनकी आत्मी की शांति के लिए और उनके परिवार को शक्ति प्रदान करने के लिए प्रार्थना करूंगी।'

बता दें पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए सेनीको के परिजनों की मदद करने के लिए ‘उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक’ फिल्म की टीम भी आगे आई है। टीम ने सेना कल्याण कोष में एक करोड़ रुपये दिए हैं। फिल्म के प्रोड्यूसर रौनी स्क्रूवाला ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर यह जानकारी दी है। उन्होंने अन्य लोगों से भी मदद के लिए आगे आने की अपील की है। इसी के साथ अभिनेता अमिताभ बच्चन ने भी शहीद सेनीको के परिवार की मदद करने के लिए अपना सहयोग दिया है।