बॉलीवुड के खिलड़ी अक्षय कुमार ने अपने फैंस के लिए गणतंत्र दिवस जैसे खास दिन पर अपनी आने वाली फिल्म केसरी का नया पोस्टर रिलीज किया है। यह पोस्टर बेहद शानदार और रोचक है।

पोस्टर रिलीज के साथ अक्षय ने बताया कि फिल्म 21 मार्च को रिलीज होगी। इसी के साथ उन्होंने लिखा, 'हैप्पी रिपब्लिक डे, यह हमारा 70वां गणतंत्र दिवस है लेकिन देश के लिए हमारे जवान न जाने कब से लड़ रहे हैं। 122 साल पहले 21 सिखों ने 10 हजार अफगानी हमलावरों से लड़ाई लड़ी थी। केसरी उन्हीं की कहानी है जो 21 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।'

बता दें कि इस पोस्टर में 21 सिख सैनिक पिरामिड के आकार में बैठे हैं जो कि पोस्टर को काफी आकर्षक बना रहे हैं। पोस्टर में अक्षय नारंगी रंग की पगड़ी में बीच में बैठे हुए हैं। ये फिल्म सारागढ़ी की लड़ाई पर आधारित है। भारतीय सैन्यन इतिहास में इस लड़ाई का काफी महत्व है। यह जंग 1897 में 12 सितंबर को लड़ी गई थी। इसी की याद में इस फिल्म का पहला लुक 12 सितंबर 2018 को जारी किया गया है।

अक्षय ने फिल्म के पोस्टर के साथ परिवार के साथ तस्वीर भी शेयर की है। जिसमें देखा जा सकता है कि वह परिवार समेत ट्रेकिंग करने के लिए जा रहे हैं।