फिल्म ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ का ट्रेलर जब से रिलीज हुआ है तब से ही यह फिल्म विवादों में घिरी हुई है। फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने के लिए कई तरह के प्रयास भी किए जा रहे हैं। साथ ही चुनाव आयोग से यह अपील की गई थी कि फिल्म को लेकर कोई एक्शन उठाया जाए।  

जिसके बाद चुनाव आयोग द्वारा फिल्म के निर्माताओं को नोटिस जारी किया गया था। नोटिस भेजने के दो दिन बाद फिल्म प्रोड्यूसर्स ने आयोग के नोटिस का जवाब दे दिया है। 

फिल्म 'पीएम नरेन्द्र मोदी' पर चुनाव आयोग के नोटिस पर निर्माताओं ने जवाब में कहा है कि, फिल्म का बीजेपी से कोई लेना देना नहीं, फिल्म कोई राजनीतिक प्रोपगेंडा नहीं है। बता दें चुनाव आयोग ने कांग्रेस की शिकायत के बाद फिल्म के निर्माताओं को नोटिस भेजा था।

यह भी पढ़िए-पीएम मोदी की बायोप‍िक में विवेक के 9 नए लुक जारी

फिल्म निर्माताओं ने कांग्रेस के आरोप को आधारहीन बताया है और कहा है की 5 अप्रैल को फिल्म की रिलीज की अनुमति मिलनी चाहिए। जवाब में यह भी कहा गया है की फिल्म के निर्माण में निर्माताओं ने अपना खुद का पैसा लगाया है। 

यह भी पढ़िए-DMK ने की पीएम मोदी की बायोपिक पर रोक की मांग, प्रोड्यूसर ने कहा- अपने काम पर ध्यान दो

अब देखना यह होगा की चुनाव आयोग क्या फैसला लेता है। अगर सब कुछ ठीक रहा तो फिल्म 5 अप्रैल को ही रिलीज होगी।  

बता दें कि इस फिल्म में विवेक ओबेराय ने फिल्म में नरेंद्र मोदी का किरदार निभाया है। वहीं अमित शाह की भूमिका अभिनेता मनोज जोशी निभा रहे हैं। साथ ही दर्शन कुमार, बोमन ईरानी, प्रशांत नारायणन, जरीना वहाब, बरखा बिष्ट सेनगुप्ता, अंजन श्रीवास्तव, यतीन कार्येकर, राजेंद्र गुप्ता और अक्षत आर सलूजा मुख्य भूमिकाओं में हैं।