पुलवामा में हुए फिदायीन हमले के बाद से पूरे देश में गम और गुस्से का माहौल है। हर कोई पाकिस्तान से इस हमले का बदला चाहता है। गुस्सा हर वर्ग के लोगों में है। आम लोगों से लेकर बॉलीवुड की हस्तियां भी इस हमले से काफी आहात हैं। इस बीच, कई बॉलीवुड सेलिब्रिटी शहीद हुए जवानों के परिवार वालों की मदद को आगे आए हैं।

उरी में आतंकी हमले पर बनी बॉलीवुड फिल्म के कलाकारों ने भी पुलवामा हमले पर अपने गुस्से का इजहार किया है। उरी हमले के बाद हुई सर्जिकल स्ट्राइक पर आधारित फिल्म में मुख्य भूमिका निभाने वाले अभिनेता विक्की कौशल ने पुलवामा हमले पर कहा, 'मैं निजी तौर पर नुकसान महसूस कर रहा हूं। आतंकवाद को मुंहतोड़ जवाब देना जरूरी है। एक राष्ट्र के तौर पर हमें साथ आना चाहिए और शहीद जवानों के परिवारों की मदद करनी चाहिए। हमारी संवेदनाएं उनके साथ हैं।'

वहीं ‘उरी’ फिल्म के निर्देशक आदित्य धर ने कहा, ' यह बहुत ही दुखद है, मुझे नहीं पता कि उरी के बाद यह और भी ज्यादा निजी क्यों लगता है। इस हमले में मैंने अपने भाईयों को खोया है। सरकार को भी चाहिए की अब सोचने का नहीं बल्कि करने का वक्त आ गया है। भारत को पाकिस्तान पर दबाव बनाना ही होगा, क्योंकि अब शांति लायक कुछ बचा नहीं है।'

इस  बीच, आतंकी हमले के शहीदों की मदद के लिए फिल्म ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ की टीम ने सेना कल्याण कोष में एक करोड़ रुपये देने का ऐलान किया है। फिल्म के निर्माता रॉनी स्क्रूवाला ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर इसकी जानकारी दी। साथ ही उन्होंने लोगों से भी रिक्वेस्ट की है कि ऐसे वक्त में जवानों का साथ देने के लिए आगे आएं।

इससे पहले, बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये की आर्थिक मदद देने का ऐलान किया है।