बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता ऋषि कपूर काफी समय से विदेश में अपना इलाज करवा रहे हैं। लेकिन इस बीच वह उन सभी चीज़ो से भी अवगत हैं जो हमारे देश भारत में हो रहा है। 

ऋषि ने ट्विटर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक बार फिर पीएम बनने की बधाई दी और इसी के साथ ऋषि ने सरकार से नागरिकों के लिए रोजगार, शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं पर ध्यान देने का आग्रह किया है। 

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जीत के बाद ऋषि ने न केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बल्कि केंद्रीय मंत्रियों- स्मृति ईरानी और अरुण जेटली को भी कई ट्वीट्स में अपनी चिंता जाहिर की। 

ऋषि ने लिखा, "दोबारा निर्वाचित हुई भाजपा, अरुण जेटली, स्मृति ईरानी और माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से मेरी विनम्र इच्छा, कामना और आग्रह है कि। कृपया भारत में निशुल्क शिक्षा और स्वास्थ्य तथा पेंशन के लिए काम करें। यह मुश्किल है लेकिन अगर आप आज शुरू करते हैं, तो हम इसे एक दिन जरूर हासिल कर लेंगे।"

उन्होंने आगे कहा, "यहां स्नातक की शिक्षा देखने और अस्पतालों में विशेष इलाजों के बारे में सुनने के बाद, सिर्फ कुछ लोगों की ही इन तक पहुंच क्यों हो। आखिरकार, यहां अमेरिका में अधिकांश डॉक्टर और शिक्षक भारतीय हैं।" 

ऋषि ने कहा कि, इन बातों पर ध्यान देकर हम वैसा भारत को पा सकते हैं जैसा हम चाहते हैं। उन्होंने कहा, "शिक्षा स्नातक युवा को अच्छे रोजगार दे सकती है और बीमार को पूरा जीवन दे सकती है। एक सच्चा लोकतंत्र- एक अवसर।"   

अंत में ऋषि ने कहा, "अगर मैंने ज्यादा बोल दिया को कृपया मुझे माफ कीजिए लेकिन एक नागरिक के तौर पर मुझे लगता है कि यह बात सामने लाना मेरा कर्तव्य है।"

बता दें ऋषि कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे, लेकिन अब वह इस बीमारी से जीत चुके हैं और जल्द ही पुरी तरह ठीक हो कर भारत लौटेंगे।