फिल्म केदारनाथ को लेकर शुरू से ही सवाल उठाए जा रहे थे। फिल्म रिलीज होने से पहले ही फिल्म के खिलाफ काफी विरोध किया गया है। बावजूद उसके फिल्म आज (7 दिसंबर) रिलीज हो गई। लेकिन यह फिल्म उत्तराखंड में बैन कर दी गई है। क्योंकि कहा जा रहा है कि इस फिल्म में केदारनाथ पर लव जेहाद, भगवान का अपमान और हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाया जा रहा है। 

केदारनाथ मंदिर के पुजारियों ने भी इस फिल्म का विरोध किया है। उत्तराखंड सरकार ने भी इस फिल्म को बैन कर दिया है। हाल ही में बीजेपी ने फिल्म को बैन करने की मांग की थी।

आरोप है कि यह फिल्म लव जेहाद को प्रमोट कर रही है। बीजेपी ने मूवी के टैगलाइन और टाइटल पर भी आपत्ति जताई है।

गौरतलब है कि फिल्म को पहले उत्तराखंड के सीएम और सरकार की तरफ से पास कर दिया गया था। लेकिन स्थानीय पार्टियों ने फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की मांग की। बुधवार को उत्तराखंड सरकार ने बीजेपी नेता सतपाल सिंह महाराज की अध्यक्षता में 4 सदस्यों की कमेटी का गठन किया गया था।

सतपाल महाराज ने मीडिया से कहा, ''हमारी कमेटी ने सीएम को सिफारिश भेज दी है। फैसला किया गया कि कानून व्यवस्था की समीक्षा की जानी चाहिए। हमने जिला मजिस्ट्रेट से शांति बनाए रखने को कहा है। सभी ने फैसला किया है कि केदारनाथ फिल्म को बैन किया जाना चाहिए। फिल्म राज्य में हर जगह बैन हो गई है।''
बता दें इस फिल्म में मुख्य भूमिका सारा अली खान और सुशांत सिंह राजपूत निभा रहे हैं। सारा की यह पहली बॉलीवुड फिल्म है जिससे वह अपने करियर की शुरुआत कर रही हैं।