UPSC Success Story: आपने बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव स्टारर मूवी 'शादी में जरूर आना' देखी होगी। जिसमें वह प्यार में असफल होने के बाद आईएएस बने। आईएएस आदित्य पांडे की कहानी भी कुछ ऐसी ही है। प्यार में धोखे के बाद आईएएस बनने की ठानी। दो बार असफल रहें। पर हार नहीं मानी। तीसरे प्रयास में आईएएस अफसर बन गए।

10वीं में ब्रेकअप के बाद टूट गया दिल

बिहार के पटना स्थित विशुनपुर पकरी गांव के रहने वाले आदित्य शुरूआती पढ़ाई के बाद जामनगर चले गए। 8वीं और 9वीं क्लास में अच्छा परफार्मेंस रहा। पर दसवीं क्लास में एक लड़की से प्यार हो गया। इसका असर उनके रिजल्ट पर पड़ा। यह देखकर पिता ने आदित्य को वापस पटना भेज दिया। 12वीं की पढ़ाई केंद्रीय विद्यालय, कंकड़बाग से की। सब कुछ सही चल रहा था। पर एक दिन उनका उस लड़की से ब्रेकअप हो गया।

पिता की जिद के चलते इंजीनियरिंग

पिता चाहते थे कि उनका बेटा इंजीनियरिंग की पढ़ाई करे। इस वजह से एलपीयू, पंजाब से इलेक्ट्रानिक्स और संचार में इंजीनियरिंग की डिग्री अच्छे स्कोर के साथ हासिल की। पर बचपन में प्यार में टूटे दिल से दुखी रहते थे। लड़की से ब्रेकअप के बाद उन्होंने कहा था कि वह एक दिन आईएएस जरूर बनेंगे। हालांकि तब उन्हें यूपीएससी परीक्षा के बारे में पूरी जानकारी नहीं थी। अपने वरिष्ठों से यूपीएससी के बारे में सुना था।

16 महीने जॉब की, 2020 से यूपीएससी की तैयारी

बरहाल, इंजीनियरिंग कॅरियर में रूचि न होने के कारण 2018 में आईआईटी रूड़की से एमबीए किया। उसी दौरान एक निजी बैंक में जॉब मिल गई तो उसकी मार्केटिंग टीम में शामिल हो गए। कॉर्पोरेट अनुभव प्राप्त किया। पर ज्यादा दिन नौकरी नहीं कर सके। 16 महीने बाद ही नौकरी से इस्तीफा दे दिया और जनवरी 2020 से यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी।

यूपीएससी 2022 में 48वीं रैंक

साल 2020 और 2021 के यूपीएससी एग्जाम में लगातार असफलता मिली। एक टीचर ने उनके पिता से यहां तक कहा था कि यदि यह लड़का पढ़ गया तो वह अपनी मूंछे मुंडवा लेंगे। एक तरफ लोगों की नकारात्मक बातें और दूसरी तरफ परीक्षा की तैयारियों की चुनौतियां। इसी बीच उनका हिम्मत बढ़ाने वाले कुछ लोग भी थे। इन्हीं परिस्थितियों के बीच उन्होंने अपनी तैयारी जारी रखी और यूपीएससी सीएसई 2022 एग्जाम में 48वीं रैंक हासिल कर आईएएस बने। 

ये भी पढें-LIC एजेंट से दिग्गज बिजनेसमैन: 1 लाख पूंजी से 25000 Cr के कारोबार तक...रिटायरमेंट के बाद लिया था बड़...