लखनपुर(जम्मू): जम्मू कश्मीर पुलिस ने खुफिया सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पंजाब से लगती हुई सीमा पर लखनपुर से तीन जैश ए मोहम्मद के आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से छह एके-47 ऑटोमेटिक क्लाशनिकोव रायफलें बरामद की गई हैं। यह आतंकवादी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे। 

पुलिस ने खुफिया सूत्रों ने सूचना दी कि अमृतसर के आ रहे ट्रक में हथियार लदे हुए हैं। इस ट्रक का नंबर जेके-13 ई 2000 था। जिसके बाद पुलिस ने लखनपुर सीमा पर चेकपोस्ट लगा दिया। जब संदिग्ध ट्रक वहां पहुंचा तो पुलिस ने उसकी तलाशी ली। 

जिसके बाद गत्ते के खाली डिब्बों के बीच से हथियार बरामद हुए । ट्रक ड्राईवर का नाम जावेद अहमद डार है, जो कि पुलवामा जिले का रहने वाला था। उसने सुरक्षा कर्मियों से झूठ बोला था कि ट्रक में गत्ते के खाली डिब्बे हैं, जो कि सेब की पैकिंग के लिए ले जाए जा रहे हैं। लेकिन पुलिस ने जब बारीकी से ट्रक की तलाशी ली तो उसमें से हथियार बरामद हुए।

 पुलिस ने ट्रक में सवार तीन लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया। जिनसे पूछताछ में पता चला कि वह तीनो जैश ए मोहम्मद के आतंकवादी है। इनआतंकियों के पास से साढ़े चार लाख रुपए कैश भी बरामद हुआ है। 

पुलिस इन गिरफ्तार आतंकियों से सख्ती से पूछताछ कर रही है। उम्मीद की जा रही है कि आगे की पूछताछ में इन आतंकवादियों से कई अहम जानकारियां भी हासिल हो सकती हैं। अभी तक यह पता नहीं लग पाया है कि यह आतंकी हथियार कहां से लेकर आ रहे थे और इनका सप्लायर कौन है।  

दरअसल नियंत्रण रेखा पर सख्ती की वजह सीमा पार से आतंकी और गोला बारुद का आना मुश्किल हो रहा है। इसी वजह से इन लोगों ने पंजाब से हथियार लेकर आने का रास्ता चुना। लेकिन खुफिया विभाग की सतर्कता की वजह से यह आतंकवादी पकड़े गए। 

खुफिया विभाग में जम्मू कश्मीर में किसी बड़े हमले के बारे में अलर्ट जारी रखा है। जिसकी वजह से सीमा से लगे इलाकों में विशेष सतर्कता बरती जा रही है। इन आतंकवादियों को गुरुवार की सुबह 9.30 बजे गिरफ्तार किया गया।