पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार पांचवें दिन गिरावट आई है। सोमवार को दिल्ली में पेट्रोल 30 पैसे और डीजल 27 पैसे सस्ता हुआ। यहां पेट्रोल 81.44 रुपये प्रति लीटर और डीजल 74.92 रुपये लीटर मिलेगा। पिछले पांच दिन में पेट्रोल कुल 1.39 रुपये और डीजल 77 पैसे सस्ता हुआ है। हालांकि दिल्ली वालों को राज्य सरकार की ओर से राहत नहीं मिली है। इसके विरोध में दिल्ली में 400 पेट्रोल पंप बंद हैं। दरअसल, केंद्र सरकार द्वारा अपनी तरफ से दी गई राहत के बाद दिल्ली सरकार वैट घटाकर दामों में राहत दे सकती थी लेकिन उसने ऐसा नहीं किया। 

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में कमी आई है। 15 दिन में कीमतें छह डॉलर प्रति बैरल तक घटी हैं। इसके बाद भारतीय तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती की है। देश के चार महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों पर नजर डालें तो दिल्ली को छोड़कर मुंबई में पेट्रोल की ताजा कीमत 86.91 रुपये प्रति लीटर (30 पैसे कम) और डीजल 78.54 रुपये प्रति लीटर (28 पैसे कम) है। 

कोलकाता में एक लीटर पेट्रोल 83.29 रुपये (29 पैसे की कटौती) में मिल रहा है, जबकि डीजल 76.77 रुपये (27 पैसे कम) प्रति लीटर है।चेन्नई में पेट्रोल 32 पैसे की कटौती के बाद 84.64 रुपये लीटर और डीजल 79.22 रुपये लीटर मिल रहा है। 

दिल्ली पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन (डीपीडीए) ने 400 पेट्रोल पंपों के बंद रहने की घोषणा की है। डीपीडीए के अध्यक्ष निश्चल सिंघानिया ने मीडिया से कहा, 'केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल की कीमत 4 सितंबर को 2.50 रुपये कम कर दी है। इसके बाद हरियाणा और यूपी सहित कई राज्यों में वैट में कटौती की गई, जिससे वहां के लोगों को राहत मिली है। लेकिन दिल्ली सरकार ने पेट्रोल और डीजल दोनों पर वैट घटाने से इनकार कर दिया है, जिससे पड़ोसी राज्यों हरियाणा और यूपी की तुलना में पेट्रोल-डीजल यहां महंगा बिक रहा है।' 

हालांकि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इसे भाजपा प्रायोजित हड़ताल बताया है। उन्होंने ट्वीट किया, 'पेट्रोल पंप मालिकों ने हमें बताया है कि यह भाजपा द्वारा प्रायोजित हड़ताल है, जो तेल कंपनियों द्वारा समर्थित है। भाजपा ने इसके लिए पेट्रोल पंप मालिकों पर दबाव बनाया है। इस गंदी राजनीति के लिए जनता भाजपा को चुनाव के वक्त सही जवाब देगी।' 

वहीं एक अन्य ट्वीट में केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में पेट्रोल-डीजल के दाम सबसे कम हैं। 

दिल्ली सरकार में मंत्री सत्येंद्र जैन ने भी हड़ताल के लिए भाजपा पर हमला बोला। उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'दिल्ली में चार मेट्रो शहरों में पेट्रोल के दाम सबसे कम हैं। दिल्ली के मुकाबले मुंबई में कीमतें 6 रुपये ज्यादा हैं।'