क्रिकेटर से नेता बने गौतम गंभीर के लिए लोकसभा चुनाव लड़ने से पहले ही बड़ी कानूनी दिक्कत खड़ी हो गई है। पूर्वी दिल्ली से भाजपा के प्रत्याशी गंभीर के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने आपराधिक शिकायत दर्ज कराई है। ‘आप’ का आरोप है कि गौतम गंभीर के पास दो मतदाता पहचानपत्र हैं। 

पूर्वी दिल्ली की ‘आप’ की प्रत्याशी आतिशी मार्लेना ने इस मामले में गौतम गंभीर को ‘तत्काल अयोग्य’ घोषित करने की मांग की है। उन्होंने दिल्ली की तीस हजारी अदालत में गंभीर के खिलाफ एक आपराधिक केस भी दर्ज कराया है। कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई के लिए पहली मई की तारीख दी है।

आतिशी का दावा है कि गौतम गंभीर के पास दिल्ली की दो अलग-अलग विधानसभाओं के वोटर आईडी कार्ड हैं। उनका नाम करोल बाग और राजिंदर नगर की मतदाता सूची में दर्ज है। आतिशी के मुताबिक, इस अपराध के लिए उन्हें एक साल की कैद हो सकती है।

आतिशी ने ट्वीट कर कहा, ‘मैंने पूर्वी दिल्ली से भाजपा उम्मीदवार गौतम गंभीर के खिलाफ आपराधिक शिकायत दर्ज कराई है। उनके पास दो अलग-अलग विधानसभाओं करोल बाग और राजिंदर नगर के वोटर आईडी कार्ड हैं।’

#GambhirApradh के साथ एक के बाद एक कई ट्वीट करते हुए आतिशी ने कहा, ‘सेक्शन 17 और सेक्शन 31 चुनाव के हलफनामे में गलत जानकारी देना अपराध है और इसके लिए एक साल की जेल हो सकती है।’

गौतम गंभीर का नाम दिल्ली की करोल बाग और राजिंदर नगर के मतदाता के तौर पर दर्ज हैं। यह सेंट्रल दिल्ली लोकसभा सीट के तहत आता है। गौतम गंभीर को अयोग्य घोषित करने की आतिशी की मांग का समर्थन करते हुए आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘मतदाताओं को उस व्यक्ति को वोट देकर अपना मत बर्बाद नहीं करना चाहिए, जो जल्द ही अयोग्य घोषित होने वाला है।’

टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज रहे गौतम गंभीर ने इन आरोपों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। वह इस समय दिल्ली के मयूर विहार इलाके में प्रचार में व्यस्त हैं। गौतम गंभीर पिछले ही महीने भाजपा में शामिल हुए थे। पार्टी ने उन्हें पूर्वी दिल्ली से महेश गिरी की जगह उम्मीदवार बनाया है। गौतम दिल्ली में चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों में सबसे अमीर हैं। उनकी कुल संपत्ति 147 करोड़ रुपये है। पूर्वी दिल्ली सीट पर उनका मुकाबला आतिशी मार्लेना के साथ-साथ कांग्रेस के अरविंदर सिंह लवली के साथ भी है।