कर्नाटक के बागी विधायकों पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद राज्य में सियासी तापमान बढ़ गया है। इस फैसले के बाद बेंगलुरु से मुंबई तक सियासी संग्राम तेज हो गया है। क्योंकि मुंबई में बागी विधायकों को मनाने के लिए डीके शिवकुमार पहुंचे तो विधायकों ने एक बार फिर उनसे मिलने से मना कर दिया है। जिसके बाद शिवकुमार और कांग्रेस नेता मिलिंद देवड़ा को हिरासत में ले लिया गया है। वहीं बेंगलुरु में भाजपा नेता बीएस येदियुरप्पा ने विधानसभा के सामने भाजपा कार्यकर्तां के साथ प्रदर्शन किया।

राज्य में कुमारस्वामी सरकार के पास सरकार बचाने के लिए बस अब ही रास्ता है कि वह किसी भी तरह बागी विधायकों को मनाकर अपने समर्थन में ले आए। अगर बागी विधायक अपने रूख पर कायम रहते हैं तो कुमारस्वामी सरकार का कल जाना तय है। क्योंकि 18 जुलाई को सरकार को सदन में विश्वास मत सिद्ध करना है।

अगर कुमारस्वामी सरकार बहुमत साबित नहीं कर पाती है तो उन्हें इस्तीफा देना पड़ेगा क्योंकि संख्या बल के आधार पर भाजपा के पास के ज्यादा विधायकों की संख्या है। गौरतलब है कि राज्य में कांग्रेस और जेडीएस के 16 विधायकों के इस्तीफे के बाद राज्य की कुमारस्वामी सरकार अल्पमत में आ गयी है। लिहाजा कांग्रेस और जेडीएस के नेता बागी विधायकों को मनाने में लगे हैं।

उधर आज सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद मुंबई के जिस आलीशान होटल में कर्नाटक के बागी विधायक ठहरे हुए हैं। उसके बाहर राजनीतिक ड्रामा देखने को मिला। क्योंकि वहां पर बागी विधायकों को मनाने के लिए गए कर्नाटक के जल संसाधन मंत्री डीके शिवकुमार और कांग्रेस नेता मिलिंद देवड़ा ने होटल में घुसने की कोशिश की।

लेकिन होटल प्रबंधन ने उन्हें जाने से रोक दिया। क्योंकि विधायकों ने पहले से ही अपनी जान को खतरा बताते हुए किसी से भी मिलने से मना किया है। विधायकों की सुरक्षा के लिए होटल के बाहर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। शिवकुमार को कुछ दिन पहले भी मुंबई पुलिस ने जबरदस्ती बेंगलूरु भेज दिया था।

उधर कोर्ट का फैसला आने के बाद भाजपा नेता और पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी के इस्तीफे की मांग की। उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ विधानसभा के सामने धरना दिया और प्रदर्शन किया। कल कुमारस्वामी सरकार को सदन में बहुमत सिद्ध करना है। लिहाजा भाजपा ने इसके लिए अभी से तैयारी शुरू कर दी हैं। उसने किसी भी विधायक को होटल से बाहर नहीं निकलने दिया।

ये है विधानसभा की वर्तमान मौजूदा स्थिति
कुल सीट-224
कांग्रेस-76
जेडीएस-37
बीएसपी-1
निर्दलीय-2
बहुमत के लिए-112
भाजपा-107

ऐसी होगी 16 विधायकों का इस्तीफे या फिर गैरमौजूदगी के बाद सदन की स्थिति
कुल सीट 208
स्पीकर को हटाकर-207
बहुमत के लिए-104
कुमारस्वामी सरकार के पास समर्थन- 100 विधायक
भाजपा के साथ-107 विधायक