नई दिल्ली। इराक में अमेरिकी दूतावास में हमले का बदला लेते हुए हुए अमेरिका ने इराक में एयर स्ट्राइक की है। इस हमले में इराक और ईरान की सेना के आठ बड़े अफसरों के मारे जाने की खबर है।  ईरान के टीवी चैनल ने कई सालों से अमेरिका के आंखों में खटक रहे ईरान के सबसे ताकतवर कमांडर कासिम सुलेमानी के मारे जाने की पुष्टि की है। अमेरिका ने बगदाद एयरपोर्ट पर 3 बम गिराए,जिसमें कई लोगों के मारे जाने की खबर आ रही है। हालांकि अभी तक किसी भी देश की तरफ से प्रतिक्रिया नहीं आई है। माना जा रहा है कि अमेरिका अभी और हमले कर सकता है। इराक युद्द के बाद अमेरिकी सेना का ये इराक में ये पहली एयरस्ट्राइक है। हालांकि अमेरिका ईरान को कई बार धमकी दे चुका है।

अमेरिका ने बगदाद स्थित अमेरिकी दूतावास पर हमले के बाद ये कदम उठाया है। हालांकि अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पहले ही कह दिया था कि दूतावास पर हमले की कीमत ईरान और इराक को चुकानी पड़ेगी। इसके बाद अमेरिकी एयरफोर्स ने बगदाद एयरपोर्ट पर एयरस्ट्राइक की है। अमेरिकी एयरफोर्स ने एयरपोर्ट पर करीब 3 मिसालें दागी हैं। इस हमले में इराक-इरान के करीब आठ आला अफसरों के मारे जाने की खबर है। इस हमले के बाद माना जा रहा है कि ईरान और अमेरिका के संबंधों में और दरार आएगी।

हालांकि इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि इस हमले में किस स्तर के अफसरों की मौत हुई है। लेकिन एक टीवी चैनल के मुताबिक अमेरिकी हमले में इरान के टॉप कमांडर कासिम सुलेमानी की मौत हो गई है। असल में अमेरिकी दूतावास में इराकी प्रदर्शनकारियों ने हमला कर दिया था और वह दूतावास की दिवार को तोड़कर भीतर घुस गए थे और इसके बाद दूतावास की सुरक्षा में लगे अमेरिकी सुरक्षा बलों को आंसू गैस के गोले छोड़े। जिसके बाद प्रदर्शनकारी वापस गए। इस बात को लेकर ट्रंप नाराज थे और उन्होंने चेतावनी दी थी इसका खामियाजा इराक को भुगतना पड़ेगा। ट्रंप नए साल के लिए विंध्वंसक बधाई दी थी।