दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के कोकेरनाग में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों को के बीच मुठभेड़ चल रही है। सुरक्षाबलों ने दो से तीन आतंकवादियों को घेर रखा है। मुठभेड़ के बीच सुरक्षाबलों ने एक आतंकी का शव भी बरामद किया है। एक पुलिस अधिकारी ने माईनेशन को बताया कि कुछ आतंकवादियों की उपस्थिति के बारे में सुचना मिलने के बाद उन्हे पकड़ने के लिए आपरेशन शुरू किया गया है। 

सुरक्षाबलों को देर रात अनंतनाग के कोकेरनाग में आतंकियों की मौजूदगी की खबर मिली थी। इसके बाद सेना, पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों ने मिलकर संयुक्त सर्च अभियान चलाया और आतंकियों को घेरने में कामयाब रहे।

इस दौरान आतंकियों ने खुद को घिरा पाकर सुरक्षा बलों के उपर गोलीबारी शुरू कर दी जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गया। इस दौरान सेना ने जमकर आतंकियों पर फायरिंग की। जानकारी के मुताबिक दोनों तरफ से गोलीबारी जारी है। मुठभेड़ के बीच इलाके में इंटरनेट सेवा रोक दी गई है।

मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए जम्मू कश्मीर के पुलिस महानिदेशक एसपी वैद ने ट्वीट किया," अनंतनाग के कोकेरनाग में 2 से तीन आतंकी छुपे हुए थे जिनसे मुठभेड़ चल रही थी। अभी फायरिंग बंद हो गई है और आतंकियों की तलाश जारी है।