जबरन छुट्टी पर भेजे गए सीबीआई के प्रमुख आलोक वर्मा के घर के बाहर से बृहस्पतिवार सुबह चार संदिग्ध लोगों को पकड़ा गया है। चारों के पास से इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) के कार्ड मिले हैं। हालांकि अभी उनके आईबी के असली अधिकारी होने की पुष्टि नहीं हुई है। ये चारों देर रात से वर्मा के घर के बाहर घूम रहे थे। वर्मा की सुरक्षा में लगे अधिकारियों ने इन्हें पकड़ लिया। 

"

जानकारी के मुताबिक, बुधवार देर रात चार लोग दो गाड़ियों में सवार होकर आए थे। इसके बाद वे आलोक वर्मा के बाहर चक्कर लगाने लगे। वर्मा की सुरक्षा में लगे अफसरों को जब उनकी गतिविधियों पर शक हुआ तो सुरक्षाकर्मियों ने उनको पकड़ने की कोशिश की। चारों ने भागने की कोशिश की। लेकिन जलद ही सुरक्षाकर्मियों ने चारों को पकड़ पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया। इन सभी से दिल्ली पुलिस पूछताछ कर रही है। इन लोगों के पास जो पहचान पत्र मिले हैं, उनमें इनके नाम धीरज, प्रशांत, अजय और विनीत बताए जा रहे हैं। 

यह भी देखें - सरकार बोली- सीबीआई की निष्पक्षता बनी रहे, इसलिए सीवीसी की सिफारिश पर की कार्रवाई

                सीबीआई के बाद ईडी में बड़े बदलाव के आसार

यह घटनाक्रम ऐसे समय में हुआ है जब सीबीआई में घमासान मचा हुआ है। सरकार ने मंगलवार आधी रात को देश की प्रमुख जांच एजेंसी के दो शीर्ष अधिकारियों को जबरन छुट्टी पर भेज दिया। सीबीआई प्रमुख आलोक वर्मा ने स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना पर रिश्वत लेने का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। इसके बाद एजेंसी में सनसनी मच गई थी। सरकार ने निष्पक्ष जांच की बात कहते हुए दोनों को छुट्टी पर भेज दिया। एम नागेश्वर राव को एजेंसी का अंतरिम निदेशक बनाया गया है। उन्होंने पद संभालने के साथ ही एजेंसी के 13 अन्य अधिकारियों का तबादला कर दिया। 

हालांकि सीबीआई में मचा घमासान सुप्रीम कोर्ट भी पहुंच गया है। सीबीआई प्रमुख आलोक वर्मा ने खुद को छुट्टी पर  भेजे जाने के फैसले को चुनौती दी है। वहीं वकील प्रशांत भूषण ने भी इस मामले में याचिका लगाई है। वर्मा की याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई हो सकती है। बहरहाल, नए घटनाक्रम के बाद सीबीआई चीफ की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।