प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने रॉबर्ट वाड्रा की कंपनी की 4 करोड़ 62 लाख रुपये की संपत्ति कुर्क कर ली है। 

यह संपत्ति वाड्रा की कंपनी स्काई लाइट हॉस्पिटैलिटी प्राइवेट लिमिटेड के नाम से थी। इन संपत्तियों की कीमत आज के समय में कई करोड़ है। 

ईडी के अधिकारियों ने आज यानी शुक्रवार को इस कार्रवाई के बारे में जानकारी दी है। 

यह कार्रवाई बीकानेर के कोलायत में हुए जमीन घोटाले के मामले में की गई है। साल 2015 में हुए इस सौदे के सिलसिले में ईडी ने आपराधिक मामला दर्ज किया था। 

बीकानेर के तहसीलदार ने अपने इलाके में जमीन के आवंटन में कथित धोखाधड़ी के बारे में शिकायत की थी।  जिसके बाद राजस्थान पुलिस ने प्राथमिकी और आरोपपत्र दायर किया था। 

इस मामले में रॉबर्ट वाड्रा और उनकी मां मौरीन वाड्रा इसी मंगलवार को जयपुर में ईडी के कार्यालय में पूछताछ के लिए आए थे। उनके साथ कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा भी थीं।

इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों ने दिल्ली के कार्यालय में तीन दिन तक रॉबर्ट वाड्रा से पूछताछ की थी। दिल्ली में हुई पूछताछ वाड्रा द्वारा विदेश में खरीदी गई संपत्तियों के सिलसिले में थी।