पांच राज्‍यों के विधानसभा चुनावों में भाजपा की हार के बाद एक कार्यक्रम में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अमित शाह का मुखौटा पहनकर चाय बांटी। इस दौरान पूर्व गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे बेटी और महाराष्‍ट्र के शोलापुर से विधायक परिणीति शिंदे भी मौजूद थीं। उनकी यह तस्‍वीर सोशल मीडिया में वायरल हो रही है। कई लोगों ने इस तरह जश्न पर आपत्ति जताई है। बुधवार को केंद्रीय मंत्री स्‍मृति ईरानी ने भी इसे लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा। 

स्मृति ईरानी को इस तस्वीर के साथ एक ट्वीट  टैग किया गया था। इसके जवाब में उन्होंने कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने करियर की शुरुआत बेहद साधारण तरीके से की थी। आज इस घमंड भरे जश्‍न से मेहनतकश लोगों के प्रति वह मानसिकता सामने आ गई है, जो उनसे नफरत करती है। अभी तो 24 घंटे भी नहीं हुए हैं।

खास बात यह है कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं के जश्न की यह तस्वीर चुनाव परिणाम को लेकर राहुल गांधी की प्रेस वार्ता के बाद सामने आई है। राहुल गांधी ने कहा था कि पीएम मोदी के अंदर अहंकार आ गया है, इसीलिए उन्‍होंने युवाओं और किसानों की आवाज सुनने से इनकार कर दिया। 

यह भी पढ़ें - कांग्रेस की सोशल मीडिया प्रमुख का पीएम मोदी पर आपत्तिजनक ट्वीट

यह पहली बार नहीं है, इससे पहले भी पार्टी की यूथ विंग ने पीएम मोदी की 'गरीबी' का मजाक उड़ाया था। यूथ विंग ने गत वर्ष नवंबर में पीएम मोदी, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे की फोटो पर आधारित एक मीम पोस्ट किया था। इस मीम में पीएम मोदी के चाय बेचने पर मजाक उड़ाने की कोशिश की गई थी। इस आपत्तिजनक तस्वीर में ये दिखाया गया कि पीएम मोदी दोनों से कहते हैं, 'आप लोगों ने देखा विपक्ष कैसे-कैसे मेरे खिलाफ मेमे बनवाता है। इसके जवाब में ट्रंप को ये कहते दिखाया गया है कि उसे मेमे नहीं बल्कि मीम कहते हैं। इसके बाद थेरेसा मे पीएम मोदी को चाय बेचने की सलाह देती हुईं कहती देखी जाती है।' हालांकि विवाद बढ़ने पर कांग्रेस यूथ ने यह आपत्तिजनक पोस्ट डिलीट कर दिया था। 

कांग्रेस यूथ विंग का विवादित मेम पोस्ट

इससे पहले, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर ने 2014 से पहले पार्टी के सम्मेलन में कहा था कि चाय बेचने वाला कभी पीएम नहीं बन सकता। उन्होंने कहा था कि नरेंद्र मोदी कभी देश के प्रधानमंत्री नहीं बन सकते। लेकिन अगर वो यहां चाय बेचना चाहते हैं ति हम उनके लिए जगह मुहैया करा देंगे।