रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक दिन पहले ही पाकिस्तान से छूटकर आए वायुसेना के जांबाज पायलट विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान से मुलाकात की है। रक्षा मंत्री ने विंग कमांडर अभिनंदन से कहा कि समूचे राष्ट्र को उनके साहस एवं दृढ़ता पर गर्व है। 

अधिकारियों के अनुसार, यह मुलाकात भारतीय वायुसेना के एक मेडिकल संस्थान में हुई। समझा जाता है कि विंग कमांडर अभिनंदन ने पाकिस्तान की गिरफ्त में करीब 60 घंटे रहने के बारे में रक्षा मंत्री को विस्तार से बताया।

सूत्रों के अनुसार, एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ ने भी विंग कमांडर से मुलाकात की है।  एयर फोर्स सेंट्रल मेडिकल एस्टैबलिशमेंट (एएफसीएमई) में अभी उनकी मेडिकल जांच चल रही है। सूत्रों ने यह भी बताया कि मेडिकल चेकअप में उन्हें पूरी तरह फिट पाया गया है। उन्हें रविवार तक अस्पताल से छुट्टी दी जा सकती है। 

अभिनंदन शुक्रवार देर शाम अटारी-वाघा सीमा होते हुए भारत पहुंचे और इसके करीब ढाई घंटे बाद रात करीब पौने 12 बजे वह वायुसेना के एक विमान से नई दिल्ली पहुंचे। उनके भारतीय सीमा में प्रवेश करने पर यह पाया गया कि उनकी दाईं आंख के पास सूजन है। 

इससे पहले,शुक्रवार को पाकिस्तान की हिरासत से पायलट अभिनंदन के वतन लौटने पर सीतारमण ने ट्वीट कर कहा था कि उन पर देश को गर्व है। सीतारमण ने लिखा था, 'विंग कमांडर अभिनंदन, हमें आप पर गर्व है। पूरा देश आपके साहस को सलाम करता है। आपने विपरीत परिस्थितियों में भी अपना हौसला बनाए रखा। आप देश के युवाओं के लिए प्रेरणा हैं। सल्यूट। वंदे मातरम।' 

बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों पर भारतीय वायुसेना के हवाई हमले के बाद पाकिस्तान के विमानों ने भारतीय सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना बनाने की कोशिश की थी। वायुसेना ने इस कोशिश को नाकाम कर दिया था। हालांकि पाकिस्तानी लड़ाकू विमानों के साथ हुई  झड़प के दौरान विंग कमांडर अभिनंदन का मिग 21 गिर गया था। लेकिन उन्होंने अपने विमान के गिरने से पहले पाकिस्तानी वायुसेना के एफ-16 विमान को मार गिराया था। वह खुद पाकिस्तान के  कब्जे वाले कश्मीर में गिरे थे। हालांकि भारत ने कूटनीतिक दबाव बनाते हुए इस जांबाज पायलट को महज 60 घंटे में पाकिस्तान से छुड़ा लिया।