सोनभद्र, मिर्जापुर, अयोध्या हरदोई आदि जिलों में बीते दिनों कई गायों की मौत का मामला सामने आया है। मौतों के पीछे बदइंतजामी व चारे की अनुपलब्धता सबसे बड़ी वजह सामने आई। जिसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आठ सरकारी अधिकारियों को निलंबित कर दिया है।
लखनऊ. उत्तर प्रदेश में गौशालाओं में हो रही गायों की मौत के मामले को शासन ने गंभीरता से लिया है। सीएम योगी ने अयोध्या व मिर्जापुर के डीएम को नोटिस जारी किया है। इन दोनों जिलों के आठ अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने प्रयागराज व मिर्जापुर के कमिश्नर से गोवंश की मौतों के कारणों की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
सोनभद्र, मिर्जापुर, अयोध्या हरदोई आदि जिलों में बीते दिनों कई गायों की मौत का मामला सामने आया है। मौतों के पीछे बदइंतजामी व चारे की अनुपलब्धता सबसे बड़ी वजह सामने आई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को यूपी के सभी डीएम के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग कर गोवंश की हो रही मौतों के कारणों की समीक्षा की। सीएम ने अफसरों को चेताते हुए कहा कि, लापरवाह लोगों पर गोवध अधिनियम एवं पशु क्रूरता निवारण के तहत कार्रवाई होगी। .
मुख्यमंत्री ने कहा कि, गोवंश आश्रय स्थल के संचालन, निरीक्षण व भरण पोषण की जिम्मेदारी डीएम व सीवीओ की होगी। सीएम योगी ने सभी जिलों के डीएम से कहा है कि वे गौशालाओं का निरीक्षण कर व्यवस्था दुरुस्त करें, जो गो पालक दूध निकाल कर पशुओं को सड़कों पर छोड़ देते हैं, उनके खिलाफ जुर्माने और दंड की कार्रवाई होगी।
सीएम ने रायबरेली व हरदोई के डीएम को कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। सभी जिलों के डीएम से कहा है कि वे गौशालाओं का निरीक्षण कर व्यवस्था दुरुस्त करें। निराश्रित गोवंश रखने पर 900 रुपए प्रतिमाह गो पालकों को दिए जाएं।
Last Updated Jul 15, 2019, 2:11 PM IST