रॉबर्ट वाड्रा से आज ईडी के अधिकारियों को चौथी बार पूछताछ करनी थी। लेकिन ऐसा हो नहीं पाएगा। क्योंकि वाड्रा के वकील ने बताया है कि उनकी तबीयत खराब होने की वजह से आज पेशी नहीं हो पाएगी। अगली बार जब वाड्रा को पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा तो वह हाजिर हो जाएंगे।

 इससे पहले ईडी वाड्रा से तीन बार पूछताछ कर चुका है। लेकिन वाड्रा के जवाबों से संतुष्ट नहीं है। ईडी ने पूछताछ के लिए रॉबर्ट वाड्रा को नोटिस भेजा था। वाड्रा को पटियाला कोर्ट ने पूछताछ में सहयोग करने की गांरटी के बाद जमानत दी थी।

प्रवर्तन निदेशालय कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा से आज फिर से पूछताछ करेगा। इसके लिए ईडी के अफसरों ने पूछताछ के लिए रॉबर्ट वाड्रा को नोटिस भेजा था। आज फिर वाड्रा से नई दिल्ली के जामनगर हाउस पूछताछ की जाएगी। असल में लंदन स्थित कई बेनामी सम्पतियों के मामले में उनसे पूछताछ की जा रही है। वाड्रा का दावा है कि ये संपत्तियां उनकी नहीं  है।

जबकि ईडी के पास जो सबूत हैं। उसके मुताबिक इन संपत्तियां का मालिकाना हक वाड्रा का है। इसी सिलसिले में ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में उन पर मामला दर्ज किया है। अभी तक वाड्रा से ईडी तीन बार पहले पूछताछ कर चुकी है। लेकिन उन्होंने हमेशा दावा किया है ईडी के आरोप लगत हैं। पटियाला कोर्ट ने रॉबर्ट वाड्रा को गिरफ्तार नहीं करने का आदेश दिया है। लेकिन अपने आदेश में कोर्ट ने ये भी कहा कि जब भी ईडी उन्हें तलब करेगा, वह जाएंगे और जांच में सहयोग करेंगे।

लिहाजा प्रवर्तन निदेशालय फिलहाल उन्हें गिरफ्तार नहीं कर सकता है। वाड्रा को 2 मार्च तक अंतरिम जमानत मिली हुई है। वाड्रा और उनके वकील ने कोर्ट को आश्वासन दिया था कि वे पूछताछ में सहयोग करेंगे। दिल्ली ईडी के साथ ही जयपुर ईडी कोर्ट में भी वाड्रा और उनकी मां के खिलाफ मामला चल रहा है। जिस कंपनी पर जमीन के कारोबार में मनी लाउंड्रिंग का मामला चल रहा है। उसमें वाड्रा और उनकी मां निदेशक हैं।