मंदिर के पुजारी ने जानकारी दी है कि राम, जानकी, लक्ष्मण व बाल गोपाल की पांच मूर्तियां चुरा ली गई हैं। यह मूर्तियां पीतल और कांसे से बनी हुई थी।

इसमें से दो मूर्तियां बेहद वजनी लगभग 500 किलो की थीं। जबकि तीन मूर्तियों का वजन दस किलोग्राम था। 

यह सभी मूर्तियां बेहद प्राचीन थीं इसलिए अंतरराष्ट्रीय एंटीक बाजार में इनकी कीमत करोड़ों में हो सकती है। 

मंदिर के पुजारी ने बताया कि वह रात में मंदिर बंद कर सोने चले गए थे लेकिन सुबह जब मंदिर का दरवाजा खोला गया तो पांचो मूर्तियां गायब थीं। 

सूचना मिलने पर पुलिस भी यहां पहुंची। मंदिर के पुजारी ने अज्ञात चोर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है। 

आशंका है कि मूर्ति तस्करों का कोई अंतरराष्ट्रीय गिरोह इस घटना के पीछे हो सकता है।