झारखंड के खूंटी जिले में सोमवार देर रात मिली एक सूचना के आधार पर कार्रवाई कर पुलिस एवं सुरक्षा बलों ने पांच कट्टर नक्सलियों को मार गिराया जबकि मुठभेड़ में दो अन्य नक्सली घायल हो गए। मंगलवार तड़के हुई इस मुठभेड़ में पीएलएफआई के दो लाख रुपये का इनामी एक एरिया कमांडर भी मारा गया है।

झारखंड पुलिस के प्रवक्ता और अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक मुरारी लाल मीणा ने बताया है कि एक सूचना के आधार पर सोमवार शाम केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की कोबरा बटालियन एवं खूंटी पुलिस ने अड़की एवं मुरहू थाना क्षेत्र के बीच टीरला में नक्सलियों के छिपने के स्थान की घेराबंदी कर दी और उन्हें आत्मसमर्पण के लिए कहा लेकिन नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। 

इसके बाद सुरक्षाबलों ने पीएलएफआई के एक दो लाख रुपये के इनामी एरिया कमांडर प्रभु सहाय बोदरा समेत 5 कट्टर नक्सलियों को मार गिराया। दो घायल नक्सलियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुठभेड़ की सबसे खास बात यह थी कि पूरे घटनाक्रम में सुरक्षाबलों को कोई नुकसान नहीं उठाना पड़ा है।

प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस ने मारे गए सभी नक्सलियों के शव बरामद कर लिए हैं और एरिया कमांडर के अलावा अन्य की पहचान की जा रही है। मुठभेड़ स्थल से सुरक्षाबलों ने दो एके-47 राइफल, दो अन्य राइफल, कुछ देसी हथियार एवं बड़ी मात्रा में गोला बारूद तथा नक्सली साहित्य बरामद किया गया है। 

मीणा ने बताया कि एके 47 राइफलों के मिलने से इस बात की पूरी आशंका है कि मारे गए नक्सलियों में पहचाने गये शीर्ष कमांडर के अलावा अन्य कमांडर भी शामिल थे। इस बीच, लातेहार में भी कुमांडी के जंगलों में एक सूचना के आधार पर नक्सलियों से मुठभेड़ प्रारंभ हुई है जहां बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों को रवाना किया गया है।

पुलिस ने बताया कि हाल के दिनों में सुरक्षा बलों की नक्सलियों के खिलाफ यह बड़ी सफलता है क्योंकि सुरक्षा बलों ने अपनी कार्रवाई के माध्यम से पिछले 2 वर्षों में राज्य के अनेक अन्य क्षेत्रों को नक्सल मुक्त करने में सफलता पाई है।