ओडिशा में नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। सोमवार सुबह नक्सल प्रभावित मलकानगिरी जिले में एक मुठभेड़ के दौरान पांच नक्सलियों को मार गिराया गया। मलकानगिरी के कलिमेदा इलाके में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच यह मुठभेड़ हुई। नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब देते हुए सुरक्षाबलों ने जवाबी फायरिंग की। इस दौरान पांच नक्सलियों को ढेर कर दिया गया। 

पिछले हफ्ते छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में हुए नक्सली हमले में दो जवान और एक मीडियाकर्मी शहीद हो गए थे। दंतेवाड़ा के अरनपुर में नक्सलियों ने विधानसभा चुनाव से संबंधित कवरेज के लिए जा रहे दल पर घात लगाकर हमला किया था। इससे पहले, बीजापुर में नक्सलियों ने हमले में चार जवान शहीद हो गए थे। छत्तीसगढ़ में 90 विधानसभा सीटों पर दो चरणों में मतदान होना है। पहले चरण में 18 सीटों पर 12 नवंबर को वोटिंग होगी जबकि दूसरे चरण में 78 सीटों पर वोटिंग 20 नवंबर को होगी।