अमेठी। लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में 7 राज्यों की 51 सीटों पर मतदान जारी है। यूपी की बहुचर्चित अमेठी सीट के एक पोलिंग बूथ पर कथित तौर पर जबरन वोटिंग का मामला सामने आया है। यहां एक बुजुर्ग महिला ने जबरदस्ती वोटिंग कराए जाने की बात कही है। महिला का आरोप है कि बूथ के पीठासीन अधिकारी ने उनसे जबरदस्ती कांग्रेस के पंजे पर वोट दिलवा दिया जबकि वह भाजपा को वोट करने वाली थीं। केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर बूथ कब्जाने का आरोप लगाया है। उन्होंने इस संबंध में महिला का एक वीडियो रीट्वीट किया है।

गौरीगंज के गूजरटोला बूथ नंबर 316 में एक बुजुर्ग महिला ने पीठासीन अधिकारी पर जबरदस्ती वोट कराने का आरोप लगाते हुए कहा, 'हाथ पकड़कर जबरदस्ती पंजा पर धर दिहिन हम देहे जात रहिन कमल पर। (कमल पर देना चाहती थी, जबरदस्ती पंजा पर डलवा दिया)।' 

महिला का वीडियो केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अपने ट्विटर हैंडल से रीट्वीट किया है। अमेठी से भाजपा उम्मीदवार स्मृति ईरानी ने लिखा, 'चुनाव आयोग ध्यान दे, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी बूथ कैप्चरिंग करा रहे हैं।' उन्होंने एक ट्वीट को टैग किया जिसमें एक वीडियो में एक बुजुर्ग महिला जबरदस्ती कांग्रेस के पक्ष में मतदान कराने का आरोप लगा रही है।

चुनाव अधिकारियों के मुताबिक, उन्हें अभी शिकायत नहीं मिली है। एसडीएम ने कहा, 'अभी शिकायत नहीं मिली है,सोशल मीडिया से ऐसी जानकारी सामने है। मामले की जांच करवाई जा रही है।' इस सीट पर चुनावी मुकाबला बेहद कड़ा माना जा रहा हैं। कांग्रेस का गढ़ मानी जाने वाली अमेठी सीट पर तीन बार के सांसद राहुल गांधी को इस बार स्मृति से कड़ी टक्कर मिल रही है। स्मृति ईरानी अमेठी में लगातार सक्रिय हैं। राहुल गांधी अमेठी के अलावा केरल के वायनाड से भी चुनाव लड़ रहे हैं।