कोलकाता: पश्चिम बंगाल पुलिस की गोलीबारी हालात काबू से बाहर होते जा रहे हैं. शनिवार रात बांकुरा जिले में पुलिस फायरिंग में तीन लोग घायल हो गए। इसमें एक स्कूली छात्र भी है। जबकि दो लोग राजनीतिक कार्यकर्ता हैं। 

बीजेपी ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने उसके कार्यकर्ताओं पर तब गोली चला दी जब उन्होंने पत्रासयार इलाके में जय श्री राम का नारा लगाया। इस घटना में दो बीजेपी कार्यकर्ताओं सहित एक स्कूली छात्र घायल हो गया। 

तीनों घायलों के नाम तपस बौरी, तुला प्रसाद और सौमन बौरी हैं। इन तीनों को इलाज के लिए बांकुरा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। इन तीनों में सौमन बौरी मात्र 14 साल का है और वह आठवीं क्लास में पढ़ता है। 

दरअसल विवाद तब भड़का जब तृणमूल कांग्रेस के एक सांसद सुवेदु अधिकारी बांकुरा में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे। जिसके बाद वहां बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने जय श्री राम के नारे लगाने शुरू कर दिए। 

इसकी वजह से सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई। जिसके बाद पुलिस ने फायरिंग कर दी। जिसमें तीन लोग घायल हो गए। 

स्थानीय समाचार पत्रों के मुताबिक छात्र सौमन बौरी बांकुरा के पत्रासयार इलाके के बाजार से किताबों की खरीदारी करने गया था। लेकिन वह टीएमसी और बीजेपी की झड़प में फंस गया। उसके पेट में गोली लगी है।