पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन को छोड़े जाने की घोषणा के बाद भारत की तीनों सेनाओं ने एक साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पाकिस्तान के झूठ को दुनिया के सामने बेनकाब कर दिया। तीनों सेनाओं ने साफ संकेत दे दिया कि लड़ाई आतंकवाद के खिलाफ है और अगर पाकिस्तान आतंकियों को संरक्षण देना जारी रखता है तो ऐसे एक्शन जारी रहेंगे। 

वायुसेना का पक्ष रखते हुए एयर वाइस मार्शल आरजीके कपूर ने विस्तार से पाकिस्तानी झूठ को बेनकाब किया। उन्होंने बताया कि 27 फरवरी 2019 को सुबह 10 बजे एयर फोर्स के रडार पर कई पाकिस्तान लड़ाकू विमानों की हलचल देखी गई।  इसके बाद वायुसेना के मिराज, सुखोई और मिग 21 बाइसेन विमानों ने उनका रास्ता रोका। वायुसेना ने पाकिस्तानी हमले को नाकाम कर दिया। जवाबी कार्रवाई में मिग-21 ने पाकिस्तान का एक एफ-16 लड़ाकू विमान मार गिराया। इस दौरान मिग-21 को भी नुकसान पहुंचा। वह पीओके में गिर। भारतीय पायलट को पाकिस्तान ने हिरासत में ले लिया। हालांकि पाकिस्तान ने यह झूठा दावा किया कि उसका कोई विमान नहीं गिरा। पाकिस्तान के दो पायलटों को गिरते हुए देखा गया था।  

उन्होंने कहा, पाकिस्तान यह दावा कर रहा है कि उसने खुले मैदान में बम गिराए हैं जबकि पाकिस्तानी विमानों के निशाने पर भारतीय सैन्य ठिकाने थे। उन्होंने सैन्य प्रतिष्ठान को निशाना बनाया और सैन्य परिसर में पाक ने बम गिराए। हालांकि इससे कोई नुकसान नहीं हुआ। पाकिस्तान का यह भी कहना है कि उसके पूरे एक्शन में एफ-16 विमानों का इस्तेमाल नहीं किया गया। एयर वाइस मार्शल कपूर ने कहा, एफ-16 से दागी गई एमरॉम मिसाइल के टुकड़े भारतीय क्षेत्र में मिले हैं। मिसाइल के टुकड़े राजौरी से मिले थे। पाकिस्तान के पास सिर्फ एफ-16 विमान है, इस मिसाइल को लेकर उड़ सकता है। इसका मतलब है कि पाकिस्तान ने एफ-16 का इस्तेमाल किया। उन्होंने कहा, इलेक्ट्रॉनिक सिग्नेचर भी मैच किया गया है। 

"

विंग कमांडर अभिनंदन को छोड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा, हमें इसकी खुशी है। उधर, सेना ने साफ कर दिया है कि हमारी लड़ाई आतंकवाद के खिलाफ है। पाकिस्तान अगर आतंकियों को संरक्षण जारी रखती है तो हम कार्रवाई करते रहेंगे। एक सवाल के जवाब में सेना के मेजर जनरल सुरेंद्र सिंह महल ने कहा कि पाकिस्तान ने हमारे सैन्य ठिकाने को निशाना बनाने की कोशिश की है। नौसेना की ओर से रियर एडमिरल डीएस गुजराल ने कहा कि हम हर तरह से तैयार हैं और पाकिस्तान समंदर में कोई हरकत करता है तो उसे करारा जवाब दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि हम आर्मी और एयर फोर्स के साथ एकजुट हैं और देश को पूरी सुरक्षा करेंगे। 

बालाकोट हमले के साक्ष्यों को सार्वजनिक करने के सवाल पर वायुसेना के अधिकारी ने कहा कि हमारे पास पक्के सबूत हैं कि जैश-ए-मोहम्मद के जिन ठिकानों को निशाना बनाया गया, उन्हें जरूरी नुकसान पहुंचा। सरकार जब चाहेगी, तब इन्हें जारी कर दिया जाएगा।