भारतीय वायुसेना ने देर रात एलओसी को पार कर बालाकोट में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के ठिकाने पर बमबारी की है। सूत्रों का कहना है कि रात साढ़े तीन बजे फाइटर जेट मिराज 2000 ने पाकिस्तान में चल रहे आंतकी कैंपों को तबाह कर दिया। सूत्रों के मुताबिक, वायुसेना ने करीब 1 हजार किलोग्राम का बम वहां पर गिराए। पुलवामा हमले के 12 दिन बाद भारत की ओर से आतंकी ठिकानों के खिलाफ जवाबी कार्रवाई की गई है।

पुलवामा हमले के बाद माना जा रहा था कि भारत पाकिस्तान पर कार्रवाई करेगा। लिहाजा आज भारत की वायुसेना सेना ने फिर से पाकिस्तान के आंतकी कैंपों को तबाह किया है। हालांकि अभी तक भारतीय वायुसेना ने किसी भी दावे की पुष्टि नहीं की है। लेकिन पाकिस्तान का आरोप है कि भारतीय वायुसेना ने एलओसी का उल्लंघन किया है। पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता ने सुबह ट्वीट कर बताया कि भारत के इस हमले में कोई हताहत नहीं हुआ। पाकिस्तान का दावा है कि जब पाकिस्तानी वायुसेना ने भारतीय वायुसेना के खिलाफ मोर्चा संभाला तो वह वापस चले गए। 

 

 

पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्ते लगातार तनावपूर्ण हैं। भारत ने इस हमले का बदला लेने के लिए अपने सुरक्षाबलों को खुली छूट दे दी है। उधर पाकिस्तान ने भी अपने सैनिकों से तैयार रहने को कहा है। हालांकि भारतीय वायुसेना किसी भी हमले पर कुछ बयान नहीं दे रही है।

जबकि भारतीय न्यूज एजेंसी एएनआई ने भी सूत्रों के हवाले से कहा है कि भारतीय वायुसेना के मिराज 2000 लड़ाकू विमानों ने सीमा पार आतंकी कैंपों पर हमला किया और उसे पूरी तरह ध्वस्त कर दिया है। पाकिस्तान प्रवक्ता ने अपने ट्वीट मे कहा कि भारतीय वायुसेना ने मुजफ्फराबाद सेक्टर से घुसपैठ की कोशिश की थी। हालांकि इस घटना में किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है।

गौरतलब है कि पुलवामा हमले के बाद दोनों देशों के रिश्तों में तल्खी और बढ़ी है। पुलवामा हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे हालांकि इस हमले में शामिल आंतकियों को भारतीय सेना ने मार गिराया था।