अमृतसर: भारत पाकिस्तान तनाव के बीच वायुसेना अपनी तैयारियों मे किसी तरह की कमी नहीं आने देना चाहती है। वायुसेना के जेट विमानों ने अमृतसर सहित पंजाब के सीमावर्ती इलाकों में उड़ान भरी और अपनी जंगी तैयारियों का अभ्यास किया। 

लेकिन इसका नतीजा यह रहा कि आसमान में आवाज से भी तेज गति से उड़ने वाले विमानों की सुपरसोनिक बूम से लोगों की नींद टूट गई। उन्हें लगा कि भारत पाकिस्तान में जंग शुरु हो गई है। 

गुरुवार को देर रात लगभग 1.15 मिनट पर वायु सेना के कई लड़ाकू जेट विमानों ने इस अभ्यास में हिस्सा लिया। इस अभ्यास में मोर्चे पर सबसे आगे लड़ने वाले लड़ाकू विमान शामिल थे। यह अभ्यास पाकिस्तान के खिलाफ जंग के हालातों में भारतीय वायुसेना की तैयारियों का जायजा लेने के लिए किया गया।

जब यह अभ्यास चल रहा था तब सीमा से लगे पाकिस्तानी इलाकों के लोग दहल गई। उनके घरों की कांच की खिड़कियां टूट गईं। यही हाल अमृतसर में भी दिखा। दोनों तरफ के लोगों को लगा कि भारत पाकिस्तान के बीच युद्ध शुरु हो गया है। लेकिन बाद में पता चला कि यह अवाजें भारतीय वायु सेना के पंजाब में पाकिस्तान सीमा के पास अभ्यास करने की वजह से आ रही थीं। 

लड़ाकू विमानों के परिचालन से निकलने वाली आवाज को सुपरसोनिक बूम कहते हैं।  सुपर सोनिक बूम किसी भी विमान या वस्तु द्वारा उत्पन्न होती है, जिसकी गति ध्वनि की स्पीड (1238 km/h) से तेज हो। 

जब लड़ाकू विमान ध्वनि की गति से भी ज्यादा तेज हो जाता है तो सोनिक बूम पैदा होता है। इसमें विमान आने पर पहले कोई आवाज नहीं आती, लेकिन विमान के गुजरने के बाद तेज धमाका होता है। 

पिछले महीने की 26 तारीख को भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा इलाके में जाकर बालाकोट में जैश-ए-मुहम्मद के आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया था। जिसके बाद दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया और भारतीय सेनाएं हाई अलर्ट पर हैं। 

पाकिस्तानी विमानों ने भी भारतीय सीमा में घुसकर हमला करने की कोशिश की थी। लेकिन विंग कमांडर अभिनंदन वर्मा और कुछ दूसरे पायलटों ने पाकिस्तान के इस दुस्साहस को विफल कर दिया।