राफेल विमानों की आपूर्ति का काउंटडाउन शुरू के बीच वायुसेना उपप्रमुख और कारगिल युद्ध के हीरो एयरमार्शल रघुनाथ नांबियार पहले पायलट बन गए हैं, जिन्होंने भारत के लिए तैयार विमान में उड़ान भरी है। फ्रांस में एयर मार्शल नांबियार ने एक घंटे की उड़ान के दौरान राफेल की खूबियों को परखा। 

'माय नेशन' को भारतीय वायुसेना के शीर्ष अधिकारी द्वारा राफेल में भरी गई उड़ान की एक्सक्लूसिव तस्वीरें मिली हैं। वायुसेना के उपप्रमुख एयर मार्शल रघुनाथ नांबियार की अगुवाई में एक भारतीय दल 36 विमानों के उत्पादन की प्रक्रिया को देखने गया हुआ है। यह दल राफेल के फ्रांसीसी निर्माता दसॉल्ट एवियेशन द्वारा पालयटों के टेस्ट और प्रशिक्षण पर नजर रख रहा है। 

सरकार के सूत्रों ने 'माय नेशन' को बताया, 'एयर मार्शल रघुनाथ नांबियार की अगुवाई में एक उच्च स्तरीय दल 17 सितंबर से 22 सितंबर तक फ्रांस के दौरे पर है। भारत के लिए तैयार किए जा रहे विमानों की ट्रेनिंग और फ्लाइट टेस्ट का मूल्यांकन किया जा रहा है। ये दल उस हथियार प्रणाली की भी जांच कर रहा है, जो भारत के लिए बन रहे विमानों में खास तौर पर लगाई जानी है। इनमें स्कैल्प और मैट्योर मिसाइलें शामिल हैं।'

लंबी देरी के बाद भारत सितंबर 2019 से 36 राफेल विमानों को वायुसेना में शामिल करने की प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है। वायुसेना के जंगी जहाजों के बेड़े की संख्या में हाल के समय में काफी कमी आ गई है।