नेशनल डेस्क। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से बड़ी खबर सामने आ रही है।  जहां हजरतगंज स्थि कैनरा बैंक में आग लग गई। आग लगने से अफरा-तफरी का माहौल है। वहीं मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंच चुकी है। धुएं के कारण बिल्डिंग में मौजूद लोग जान बचाने के लिए शीशा तोड़कर किसी तरह बाहर निकले। बताया जा रहा बैंक के अंदर लगभग 50 लोग फंस हुए हैं। 

आग लगने से मची अफरा-तफरी 

जानकारी के अनुसार, बिल्डिंग फ्लोर पर कैनरा बैंक का ऑफिस है, वहीं पहले फ्लोर पर लोन कंपनी और रूद्र प्रॉपर्टी का ऑफिस है। पुलिस की मानें तो शाम करीब 6-7 बजे के लोनन कंपनी के ऑफिस में आग लग गई। जब तक किसी को कुछ समझ आता तब तक आग फैल चुकी थी। इस दौरान लोगों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। वह खिड़की-शीशे तोड़कर किसी तरह बाहर निकले। बाकी बचे लोगों को सीढ़ी की मदद से बाहर निकाला गया। वहीं 5 दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। 

 

 

शॉर्ट सर्किट बताई जा रही आग लगने की वजह

पुलिस की शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट आग लगने की वजह बताई जा रही है। पुलिस का कहना है, मामले की जांच की जा रही है,मामले में जो कुछ भी निकलकर आता है,उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।