अगले महीने केन्द्र की मोदी सरकार आपके लिए कई तरह की खुशखबरी लेकर आ रही है. सरकार आपके लिए रियायतों का पिटारा खोलेगी और आपका पैसा भी बचाएगी, यही नहीं आपको कई तरह की राहत भी देगी. असल में मोदी सरकार अपना अंतरिम बजट पेश करेगी, जिसमें कई तरह के राहत जनता का मिल सकती है. सरकार आयकर की सीमा बढ़ाने जा रही है. जिसका सीधा आम जनता को होगा.

केन्द्र की मोदी सरकार एक फरवरी को अंतरिम बजट पेश करेगी और इसके लिए संसद का बजट सत्र 31 जनवरी से 13 फरवरी तक चलेगा. लोकसभा चुनाव के परिणाम के बाद जो पार्टी सरकार बनाएगी, वही बजट पेश करेगी. लेकिन इससे पहले मोदी सरकार अंतिम बजट पेश करेगी. ऐसा माना जा रहा है कि चुनावी साल होने के कारण सरकार आम जनता के लिए रियायतों का पिटारा खोल सकती है. बजट सत्र के लिए वित्त मंत्रालय में तैयारियां चल रही हैं और बजट सत्र करीब दो हफ्ते चलेगा. वित्त मंत्रालय ने अंतरिम बजट तैयार करने का काम पहले ही शुरू कर दिया था.

बजट भाषण के लिए पहले ही विभिन्न केंद्रीय मंत्रालयों एवं विभागों से अपनी राय देने को कह चुका है. अंतरिम बजट 1 फरवरी को सुबह 11 बजे पेश किया जाएगा और उसके साथ ही रेल बजट पेश किया जाएगा। इस अंतरिम बजट में केन्द्र सरकार आम जनता से लेकर किसानों तक कई राहत देने वाली है. हालांकि ये भी माना जा रहा है सरकार इससे पहले राहत दे सकती है. लेकिन बजट में इसमें मोहर लग सकती है और अगले वित्तीय वर्ष से रियायतें लागू हो सकती हैं. बजट का पहला सत्र 13 फरवरी तक चलेगा.

असल में अब आम बजट रेल बजट के साथ ही पेश किया जा रहा है. ये परंपरा भाजपा सरकार ने शुरू की थी और इस परंपरा को ध्यान में रखते हुए इस बार भी आम बजट रेल बजट के साथ पेश किया जाएगा. उम्मीद की जा रही है कि अंतरिम बजट में मोदी सरकार प्रधानमंत्री आवास योजना का बजट 50 फीसदी बढ़ा सकती है. क्योंकि इस योजना से कई लोगों को फायदा मिल रहा है. इसके साथ ही अफोर्डेबल हाउसिंग फंड अंतरिम बजट में बढ़ सकता है.