लोकसभा चुनाव में निजी हमलों का सिलसिला बढ़ता जा रहा है। व्यक्तिगत और विवादित टिप्पणियां करने वालों में अब कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता और राजस्‍थान के मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत का नाम भी जुड़ गया है। गहलोत ने पीएम मोदी पर सियासी हमला करने के लिए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का भी हवाला दे दिया। देश के सर्वोच्च संवैधानिक पद पर उनकी इस टिप्पणी से विवाद खड़ा हो गया है। गहलोत ने राष्ट्रपति की जाति पर टिप्पणी की है। उन्होंने कहा, राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद को भाजपा ने राष्ट्रपति पद के लिए इसलिए चुना ताकि गुजरात चुनाव से ठीक पहले उनकी जाति के मतदाताओं को खुश किया जा सके। 

गहलोत ने कहा कि गुजरात चुनाव में फायदा उठाने के लिए भाजपा ने रामनाथ कोविंद को राष्‍ट्रपति बनाया ताकि कोली समुदाय को अपने पाले में लाया जा सके। उन्‍होंने कहा, 'क्‍योंकि गुजरात के चुनाव आ रहे थे। वे घबरा चुके थे कि हमारी सरकार गुजरात में नहीं बनने जा रही है...मेरा ऐसा मानना है कि रामनाथ कोविंदजी को बनाया (राष्‍ट्रपति) जातीय समीकरण बैठाने के लिए और आडवाणी साहब छूट गए।' 

राष्‍ट्रपति कोविंद दलित समुदाय में आने वाले कोली जाति से ताल्‍लुक रखते हैं। राहुल गांधी के खास कहे जाने वाले गहलोत के बयान के बाद अब राजनीति गरमा गई है। भाजपा ने इस पर तुरंत पलटवार किया है। पार्टी के प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्हा राव ने कहा, देश में सर्वोच्च पद बैठे भारत के राष्ट्रपति पर भी कांग्रेस ने राजनीति करने की कोशिश की है। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत देश के राष्ट्रपति को लेकर गलत बयानबाजी कर रहे हैं। उन्होंने कहा, कांग्रेस क्या गरीब तबके, दलित समाज से आने वाले राष्ट्रपति के खिलाफ है। एक काबिल व्यक्ति और ज्ञानी व्यक्ति होने के बावजूद केवल समाज का नाम लेकर कांग्रेस राष्ट्रपति जी के साथ पूरे समाज और देश को बदनाम कर कर रही है।

राव ने कहा, हम चुनाव आयोग से अपील करते हैं कि देश के राष्ट्रपति पर इस तरह का बयान देने के मामले पर वह संज्ञान ले और अशोक गहलोत को नोटिस दें और उन्हें माफ़ी मांगने के लिए कहे। भाजपा प्रवक्ता ने राहुल गांधी से पूछा, क्या कांग्रेस सभी दलित, पिछड़े, गरीब राजनेताओं को जलील करके केवल एक परिवार को ही राज करने लायक समझती है।

हालांकि विवाद बढ़ने के बाद गहलोत ने अपने बयान पर सफाई दी है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि कुछ मीडिया चैनलों ने उनके बयान को गलत तरीके से पेश किया। उनके मन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को लेकर बहुत सम्मान है। राष्ट्रपति से मैं निजी तौर पर भी मिला हूं। मैं उनकी सादगी और विनम्रता का कायल हूं।