प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी संसदीय सीट से नामांकन कर दिया है। पिछले दो दिन से वाराणसी मोदी मय है। हर जगह सिर्फ मोदी की चर्चा है। इस बीच नामांकन से पहले भाजपा ने विरोधी दलों को एनडीए की ताकत का अहसास कराया। पीएम मोदी के नामांकन के लिए एनडीए के सभी दलों के नेता वाराणसी पहुंचे। 

नामांकन से ठीक पहले पीएम मोदी कलेक्ट्रेट में एनडीए के नेताओं से मिले। यहां भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, बिहार के सीएम नीतीश कुमार, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे, शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष प्रकाश सिंह बाद, एलजेपी प्रमुख रामविलास पासवान, अन्नाद्रमुक के नेता, अपना दल की अनुप्रिया पटेल और हेमंता विश्वसरमा समेत पूर्वोत्तर के सभी प्रमुख नेता मौजूद थे। 

इस दौरान एक तस्वीर ने सबका ध्यान खींचा। नामांकन से ठीक पहले कलेक्ट्रेट में एनडीए नेताओं से मुलाकात के दौरान पीएम मोदी ने शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख और पंजाब के पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल का पैर छूकर आशीर्वाद लिया। पीएम ने इससे एक बड़ा सियासी संदेश भी दिया है। 

पीएम नीतीश कुमार समेत एनडीए के सभी नेताओं से गर्मजोशी से मिले। कलेक्ट्रेट में सबसे पहले अमित शाह और गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने उनका स्वागत किया। इसके बाद पीएम आगे बढ़े और सीधे बादल के पास जाकर उनके पैर छूए। इसके बाद उन्होंने नीतीश कुमार सहित एनडीए में शामिल दक्षिण भारत के सभी नेताओं से मुलाकात की। इस दौरान केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और सुषमा स्वराज भी मौजूद थीं।