नई दिल्ली। हरियाणा में कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या आठ हजार पार हो गई है। वहीं राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 118 तक पहुंच गई है। राज्य में 60 फीसदी से ज्यादा मामले फरीदाबाद और गुरूग्राम में सामने आए हैं। वहीं दिल्ली से सटे होने के कारण इन जिलों में कोरोना संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 18 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है।इसके बाद राज्य में मरने वालों का आंकड़ा 118 हो गया है।

वहीं राज्य में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 550 नए मामले सामने आने के बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या 8272 तक पहुंच गई है। वहीं राज्य में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 4406 है जबकि 3748 लोग इस संक्रमण से ठीक हो गए हैं। वहीं राज्य में कोरोना से रिकवरी दर 45.31 फ़ीसदी तक पहुंच गई है। राज्य में कोरोना के 550 नए मामलों में गुरुग्राम में सबसे ज्यादा 205 सामने आए हैं वहीं फरीदाबाद में 174 नए मामले सामने आए हैं।

राज्य में संक्रमितों 8272 मामलों में से सबसे ज्यादा मामले गुरुग्राम में 3682 दर्ज किए गए हैं जबकि फरीदाबाद में 1579 मामले सामने आए हैं। जबकि सोनीपत में 631, रोहतक में 346, पलवल में 204, झज्जर में 149, अंबाला में 208, करनाल में 159 मामले सामने आए हैं। 


राज्य सरकार के मुताबिक राज्य के गुरुग्राम जिले में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं। यहां राज्य में अब तक हुई 118 मौतों में से 46 लोगों की मौत कोरोना से हुई है वहीं  फरीदाबाद में 38 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है। जबकि सोनीपत में 7 रोहतक में 6, पानीपत में 5, अम्बाला में 3, जींद में 4, करनाल में 2, पलवल में 1, चरखी दादरी में 1, झज्जर में 2, हिसार में 1 और भिवानी में 2 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है।