समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने उत्तर प्रदेश में बसपा के साथ मिलकर चुनाव लड़ने के अखिलेश यादव के फैसले पर कड़ी नाराजगी जताई है। उन्‍होंने अखिलेश पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि गठबंधन को लेकर मैं बात करता तो समझ में आता, लेकिन अब लोग कह रहे हैं कि लड़का बात करके चला गया। सपा को उसी के लोग खत्‍म कर रहे हैं। 

मुलायम सिंह यादव ने कार्यकर्ताओं से साफ किया कि यूपी में एसपी की लड़ाई सीधे भाजपा से है, लड़ाई में तीसरा कोई दल नहीं है। उन्‍होंने कहा, 'अखिलेश ने अब बसपा से गठबंधन कर लिया है और सुनने में आ रहा है कि सीटें आधी रह गई हैं। आधी सीट होने से हमारे अपने लोग तो खत्म हो गए। कोई मुझे बताए कि सीटें आधी किस आधार पर रह गई।' 

बसपा के साथ गठबंधन करने और आधी सीटों पर सहमति देने पर मुलायम ने अखिलेश को जिम्मेदार ठहराया है। मुलायम ने साफ कहा कि एसपी को अपनी ही पार्टी के लोग खत्म कर रहे हैं। सपा ने अकेले अपने दम पर तीन बार यूपी में सरकार बनाई। हम मुख्यमंत्री और रक्षा मंत्री बने। मजबूत पार्टी थी, हम राजनीति नहीं कर रहे, लेकिन सही बात रख रहे हैं। उन्होंने कहा, यहां तो लड़ने से पहले ही आधी सीटें दे दी गई हैं।

सपा और बसपा ने करीब 25 साल बाद एक बार फिर साथ आने का ऐतिहासिक ऐलान किया। पिछले दिनों एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में बसपा सुप्रीमो मायावती ने इसकी घोषणा की। दोनों दलों के बीच बनी सहमति के मुताबिक, यूपी की कुल 80 लोकसभा सीटों में से 38-38 पर एसपी-बीएसपी चुनाव लड़ेंगी। 

इससे पहले, 16वीं लोकसभा की कार्रवाई के आखिरी दिन मुलायम सिंह यादव ने पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ की थी। मुलायम सिंह ने कहा था कि जब जब भी वह पीएम मोदी के पास गए, कभी भी उन्होंने किसी काम के लिए मना नहीं किया। पीएम मोदी ने सदन में मौजूद सभी दलों को एक साथ मिलकर चलने की कोशिश की। मैं चाहता हूं कि सदन के सभी सदस्य चुनाव जीत कर आएं और प्रधानमंत्री जी आप एक बार फिर इस देश के प्रधानमंत्री बनें।