अलीगढ़ के टप्पल में ढाई साल की मासूम बच्ची की नृशंस हत्या के मामले में यूपी पुलिस ने जांच के लिए एसआईटी गठित कर दी है। लड़की की हत्या के आरोप में दो लोगों जाहिद और असलम को गिरफ्तार किया गया है। जाहिद ने कथित रूप से लड़की को मार डाला, जबकि अन्य आरोपियों ने अपराध करने में उसकी मदद की। आरोपियों ने पहले बच्ची की गला दबाकर हत्या की और फिर उसकी आंखें फोड़ दीं। पुलिस के मुताबिक, आरोपियों ने अपराध कबलू कर लिया है। उनका कहना है कि लड़की के पिता से जाहिद ने 10 हजार रुपये लिए थे, लेकिन पैसे नहीं लौटाए, इसलिए उन्होंने बच्ची को मार डाला। बच्ची के साथ दरिंदगी होने को लेकर स्थिति साफ नहीं है। 

एडीजी कानून-व्यवस्था आनंद कुमार के मुताबिक, '30 मई को यह घटना हुई और 31 तारीख को एफआईआर दर्ज की गई। पुलिस ने दो लोगों को  गिरफ्तार किया है। बच्ची के शव से लिए गए नमूने फोरेंसिक लैब में जांच के लिए भेजे गए हैं। एसपी ग्रामीण की अगुवाई में एसआईटी बनाई गई है। फोंरेंसिक साइंस टीम, स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप और विशेषज्ञों की टीम फास्ट ट्रैक आधार पर जांच करेगी।' उन्होंने बताया, 'मामले में पॉक्सो एक्ट लगाया गया है और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होगी। फरार आरोपी की जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी। हम प्राथमिकता के आधार पर मामले को देख रहे हैं।' 

उधर, उत्तर प्रदेश सरकार ने बच्ची की हत्या के दो आरोपियों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत मामला दर्ज कर मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में स्थानांतरित करवाने का फैसला किया है। 

अलीगढ़ के एसएसपी आकाश कुलहरि ने मामले में कथित लापरवाही के लिए एक थाना प्रभारी सहित पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। अलीगढ़ पुलिस मुताबिक, एक बच्ची का क्षत-विक्षत शव दो जून को एक कूड़ेदान में मिला। आशंका है कि पैसों को लेकर चल रहे विवाद के कारण यह बर्बर हत्या हुई। लड़की 31 मई से लापता थी। 

मासूम बच्ची की नृशंस तरीके से हत्या की बात सामने आने के बाद लोग दोषियों को कड़ी सजा की मांग कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर बच्ची के लिए न्याय की मांग की जा रही है। बच्ची की मां ने केंद्र की मोदी और सूबे की योगी सरकार से दोषी को मौत की सजा देने की मांग की है। उन्होंने कहा, 'हम चाहते हैं कि उसे मौत की सजा दी जाए वरना वह 7 साल बाद जेल से बाहर आया तो उसकी हिम्मत और बढ़ जाएगी।' 

एनसीपीसीआर ने भी मांगी रिपोर्ट

उधर, राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग यानी एनसीपीसीआर ने मासूम बच्ची की कथित हत्या के मामले में अलीगढ़ के एसएसपी से जांच रिपोर्ट मांगी है। आयोग प्रमुख प्रियांक कानूनगो ने एसएसपी आकाश कुलहरि से बात की और उनसे जरूरी कार्रवाई करने को कहा। कुलहरि ने आयोग को जानकारी दी कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है और दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है। रिपोर्ट मिलने पर, आयोग इस पर गौर करेगा और जिला प्रशासन को उचित निर्देश देगा।