कांग्रेस नेता नवजोत  सिंह सिद्धू की पाकिस्तान यात्रा को लेकर विवाद और बढ़ता जा रहा है। अब उनकी एक खालिस्तानी कट्टरपंथी के साथ सामने आई तस्वीर से विवाद खड़ा हो गया है। इस तस्वीर में सिद्धू कट्टरपंथी गोपाल सिंह चावला के साथ नजर आ रहे हैं। दिल्ली के विधायक और अकाली नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने यह फोटो ट्वीट की है। सिरसा ने पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह से सिद्धू को उनके मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की मांग की है।

सिरसा ने चावला के साथ सिद्धू की तस्वीर को ट्वीट करते हुए लिखा, 'कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पाक जाने से इसलिए मना किया कि पाकिस्तान भारत विरोधी और पंजाब विरोधी गतिविधियों का समर्थन करता है। लेकिन उन्हीं के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू उनकी इच्छा के खिलाफ पाकिस्तान गए और उस गोपाल चावला के साथ तस्वीर खिंचवा रहे हैं, जो हाफिज सईद का करीबी और भारत विरोधी है। क्या कैप्टन साहब अपने गैरजिम्मेदार मंत्री को बर्खास्त करेंगे?' 

एक अन्य ट्वीट में सिरसा ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर भी हमला बोला है। सिरसा ने लिखा, एक ग्रुप फोटो में नरेंद्र मोदी से बहुत दूर नीरव मोदी के खड़े होने पर बवाल मचाने वाले राहुल गांधी आज सिद्धू की फोटो पर क्या कहेंगे? या तो मोदी जी से माफी मांगो राहुल गांधी या फिर सिद्धू को बर्खास्त करो!

सिरसा यहीं नहीं रुके और उन्होंने सिद्धू पर कौम को शर्मिंदा करने का आरोप लगाया। एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा, 'और कितनी शर्मिंदा करोगे सिख क़ौम को अपनी बचकानी हरकतों से?'

एक अन्य तस्वीर ट्वीट करते हुए सिरसा ने लिखा, 'पाकिस्तान कभी नहीं सुधरेगा!' शांति की बात करने वाले इमरान खान खालिस्तानी आतंकी चावला के साथ दिख रहे हैं। 

दरअसल, सिद्धू करतारपुर गलियारे के शिलान्यास कार्यक्रम में हिस्सा लेने पाकिस्तान गए थे। इस दौरान वहां पाकिस्तानी सेना के प्रमुख कमर जावेद वाजवा और गोपाल सिंह चावला भी पहुंचे थे। बाजवा और चावला की मुलाकात की फोटो पाकिस्तानी चैनलों पर भी चलीं। इससे पहले, पाकिस्तानी सेना प्रमुख को गले लगाकर सिद्धू विवादों में घिर चुके हैं। 

ये तस्वीर कट्टरपंथी गोपाल सिंह चावला ने अपने फेसबुक एकाउंट से भी शेयर की थी। इसमें उसने सिद्धू को 'पा जी' कहकर संबोधित किया है।

कौन है गोपाल सिंह चावला

गोपाल सिंह चावला पाकिस्तान सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का महासचिव है। उसे 26/11 मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद का करीबी माना जाता है। खुफिया इनपुट हैं कि  गोपाल सिंह चावला पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई और लश्कर-ए-तय्यबा के सरगना हाफिज सईद के साथ मिलकर पंजाब में फिर से आतंक फैलाने की साजिश रच रहा है। भारतीय उच्चायोग के अधिकारियों को 21 नवंबर और 22 नवंबर को करतारपुर साहिब गुरुद्वारा जाने की इजाजत दी गई लेकिन जब वहां पहुंचे तो उनके साथ बदतमीजी की गई। इस वजह से अधिकारियों को वापस इस्लामाबाद लौटना पड़ा। यह तीसरा मौका है जब भारतीय अधिकारियों को इस तरह से रोका गया है और तीर्थयात्रियों से उनकी मुलाकात नहीं करवाई गई। इस मामले में भी चावला का नाम सामने आया था। वह यूरोप में भी खालिस्तानी कट्टरपंथियों और पाकिस्तान का लिंक है।