पंजाब नेशनल बैंक के अरबों रुपये लेकर फरार हुआ नीरव मोदी की गिरफ्तारी भारतीय खुफिया और जांच एजेंसियों के लिए एक बड़ी सफलता है। जानकारी के मुताबिक अगर लंदन पुलिस भारतीय एजेंसियां की मांग पर उसे पकड़ने में थोड़ी कर देती तो फिर मोदी को पकड़ना असंभव हो जाता। असल मोदी ने अपने चेहरे की प्लास्टिक सर्जरी करने की तैयारी कर ली थी। वह बस कुछ दिनों के लिए रूका हुआ था। अगर वह कुछ दिनों बाद पकड़ा जाता तो उसके खिलाफ सबूत एकत्रित करना आसान नहीं था।

असल में पंजाब नेशनल बैंक घोटाले का मुख्य आरोपी नीरव मोदी अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए काफी अरसे से तैयारी कर रहा था। वह अपने चेहरे की प्लास्टिक सर्जरी कराने की तैयारी में था और उसके बाद वह किसी ऐसे देश में शरण लेने के फिराक में था जहां उसे कोई न पकड़ पाए। अगर नीरव मोदी अपना चेहरा बदलने में कामयाब हो जाता तो उसे पकड़ना ही नहीं बल्कि उसे पहचानना मुश्किल हो जाता। वह इसके लिए करीब 15 महीनों से तैयारी कर रहा था।

लेकिन आखिरकार पकड़ में आ ही गया। नीरव मोदी को लंदन की कोर्ट ने जेल भेज दिया है और वह अब अपनी जमानत की तैयारी कर रहा है। फिलहाल नीरव मोदी लंदन में पुलिस की कस्टडी में रहेगा। वह तब तक जेल में रहेगा जब तक उसके भारत प्रत्यर्पण की सुनवाई पूरी नहीं हो जाती है। गौरतलब है कि नीरव और उसका मामा पीएनबी में 13,578 करोड़ रुपये के घोटाले में प्रमुख आरोपी हैं। जानकारी के मुताबिक नीरव मोदी ऑस्ट्रेलिया कई किलोमीटर दूर किसी छोटे से देश में शरण लेना चाहता था।

इसके लिए उसने तैयारियां भी कर ली थी। लेकिन वह इससे पहले अपना चेहरा बदलना चाहता था। इसके लिए उसके कॉस्मेटिक सर्जन से भी संपर्क किया था। लेकिन जब तक वह अपना चेहरा बदलता, उसे लंदन पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गौरतलब है कि नीरव मोदी के पास तीन तीन देशों के पासपोर्ट हैं। उसके पास हांगकांग, सिंगापुर और यूएई के पासपोर्ट हैं।

वह यूरोप, संयुक्त अरब अमीरात, अमेरिका और अन्य देशों के चक्कर लगा रहा था। नीरव मोदी के मामा मेहुल चौकसी ने 2017 में ही एंटिगुआ की नागरिकता लेने के लिए आवेदन कर दिया था और उसे वहां की नागरिकता मिल गयी है। पीएनबी घोटाले के सामने आने के बाद उसके उसके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया गया था।