2019 में भाजपा सत्ता में लौटी तो देश 'हिंदू पाकिस्तान' बन जाएगा। शशि थरूर का यह बयान कांग्रेस के गले की हड्डी बन गया है। एआईएमआईएम के नेता असदुद्दीन ओवैसी ने कांग्रेस नेता थरूर के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा हैकि उन्होंने भारत के संविधान पर हमला बोला है। हैरानी हो रही है कि कांग्रेस की तरफ से इस बयान पर आधिकारिक तौर माफी क्यों नहीं मांगी गई।
 भाजपा के प्रति अपने तल्ख तेवरों को लेकर पहचाने जाने वाले ओवैसी का यह बयान ऐसे समय में आया है, जब भाजपा नेताओं ने राहुल गांधी और कांग्रेस के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है। इसी बीच भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा है कि थरूर पाकिस्तान की 'गर्लफ्रेंड' की तरह बात कर रहे हैं। ओवैसी ने इस बात पर हैरानी जताई कि थरूर के इस बोले के बाद कांग्रेस उनके खिलाफ कोई कार्रवाई क्यों नहीं कर रही।