रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की आज अहम बैठक होने जा रही है इस बैठक में केन्द्रीय वित्त मंत्री अरूण जेटली हिस्सा लेंगे। आज बैंक केन्द्र सरकार को बड़ी सौगात दे सकता है। जिससे केन्द्र सरकार को अरबों रुपए मिल सकते हैं। आज आरबीआई बोर्ड वर्तमान वित्तीय वर्ष के लिए लाभांश की घोषणा कर सकता है और लाभांश में केन्द्र सरकार को भी हिस्सा मिलेगा।

बैंक की आज होने वाली बैठक में परंपरा के मुताबिक केन्द्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली हिस्सा लेंगे। जेटली बैंक के केंद्रीय बोर्ड की बजट बाद होने वाली बैठक को संबोधित करेंगे। आम तौर पर बजट के बाद वित्त मंत्री इस बैठक में हिस्सा लेते हैं। इस बैठक में वित्त मंत्री अंतरिम बजट को लेकर कई मुद्दों पर चर्चा करेंगे। जिसमें वह सरकार की तरफ से बजट में उठाए गए कदमों पर चर्चा करेंगे।

पिछले साल उर्जित पटेल के गवर्नर रहते हुए केन्द्र सरकार और आरबीआई के बीच मतभेद उभर गए थे। विपक्षी दलों का आरोप था कि सरकार आरबीआई पर सरकार को धन देने के लिए बाध्य कर रही है। पिछले महीने ही केन्द्र सरकार ने अंतरिम बजट में आम आदमी को कई तरह की राहत दी थी। इसमें सरकार ने टैक्स स्लैब को 2.5 लाख से बढ़ाकर 5 पांच लाख रुपए कर दिया था। जिसके कारण सरकार को इस साल राजस्व में कमी की उम्मीद है।

आज की बैठक के बाद  आरबीआई की ओर से चालू वित्त वर्ष में किए जाने वाले अंतरिम लाभांश के भुगतान पर की जाएगी और बैंक इसकी घोषणा करेगा। इस लाभांश में केन्द्र सरकार को भी हिस्सा दिया जाएगा। ऐसा माना जा रहा है कि इस वित्तीय वर्ष में बैंक करीब 28,000 करोड़ रुपए का लाभांश घोषित कर सकता है। जबकि पिछले वित्तीय वर्ष में बैंक ने केंद्र को 10,000 करोड़ रुपये का अंतरिम लाभांश दिया था इस लाभांश के मिल जाने के बाद केन्द्र सरकार कई योजनाओं में इस धन को खर्च कर सकता है।