-कांग्रेस के सूत्रों के मुताबिक खबर, कांग्रेसी नेताओं ने साधी चुप्पी


दिल्ली हाईकोर्ट से 1984 के सिख दंगों में दोषी और उम्रकैद की सजा पाने वाले कांग्रेसी दिग्गज सज्जन कुमार ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया। कुमार ने अपना इस्तीफा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को भेजा है। हालांकि अभी तक किसी भी बड़े कांग्रेसी नेताओं ने पुष्टि नहीं की है। लेकिन सूत्रों के मुताबिक कुमार ने इस्तीफा देकर कांग्रेस की मुश्किलें कम करने की कोशिश की है। सज्जन कुमार कांग्रेस के सांसद रह चुके हैं।

सूत्रों के मुताबकि 1984 सिख विरोधी दंगे के दोषी सज्जन कुमार ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है। कांग्रेस के संपर्क सूत्रों का कहना है कि उन्होंने अपना इस्तीफा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को भेजा है। अपने इस्तीफे में उन्होंने लिखा है, मैं तत्काल प्रभाव से कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं। ये फैसला मैंने दिल्ली हाई कोर्ट के सजा सुनाए जाने के बाद लिया है।' कल ही दिल्ली हाईकोर्ट ने सज्जन कुमार को 1984 के दंगों में दो परिवार के पांच लोगों की हत्या में शामिल होने के आरोप में उम्रकैद की सजा सुनाई थी। इसके बाद कांग्रेस की मुश्किलें बढ़नी शुरू हो गयी थी।

सज्जन कुमार को सजा सुनाए जाने के बाद से ही भाजपा कांग्रेस के खिलाफ आक्रामक हो गयी थी। हालांकि कोर्ट ने भी सज्जन कुमार के साथ ही जांच एजेसिंयों पर भी तल्ख टिप्पणी की थी। असल में 2013 में सज्जन कुमार को निचली अदालत ने बरी कर दिया था, लेकिन दिल्ली हाईकोर्ट ने इस फैसले को पलटते हुए उन्हें उम्रकैद की सज़ा सुनाई है। उन्हें 31 दिसंबर तक सरेंडर करना होगा। उम्रकैद के अलावा सज्जन कुमार पर 5 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है और बाकी दोषियों को जुर्माने के तौर पर एक-एक लाख रुपये देने होंगे।