नई दिल्ली। कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी आज पार्टी के सांसदों के साथ वर्चुअल बैठक करेंगी।  माना जा रहा है कि इस दौरान सोनिया देश की वर्तमान आर्थिक स्थिति और तेजी से देश में फैल रहे कोरोना संक्रमण को लेकर सांसदों से बातचीत करेंगी। हालांकि अगले महीने कांग्रेस में सोनिया गांधी को फिर से अंतरिम अध्यक्ष चुना जाना है। लिहाजा सोनिया गांधी पार्टी सांसदों के मन को भी टटोल सकती हैं। क्योंकि पिछले दिनों राहुल गांधी को फिर से कांग्रेस का अध्यक्ष बनाने की मांग एक बार फिर उठने लगी है।

कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष पिछले कई दिनों से केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार को कोरोना, आर्थिक स्थिति और चीन के साथ सीमा विवाद को लेकर कठघरे में खड़ा कर रही हैं। लिहाजा माना जा रहा है कि वह पार्टी सांसदों से बैठक में पार्टी की मौजूदा रणनीति को लेकर बात कर सकती हैं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी मोदी सरकार को लेकर काफी आक्रामक हैं और इसकी को लेकर पिछले दिनों कुछ कांग्रेस के नेताओं ने राहुल गांधी से पीएम मोदी पर व्यक्तिगत हमले न करने की सलाह दी थी।

जिसको लेकर राहुल गांधी कांग्रेस के कई नेताओं से नाराज हो गए थे। वहीं पिछले दिनों कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में कुछ नेताओं ने राहुल गांधी को फिर से पार्टी का अध्यक्ष बनाने की मांग की थी। इसके साथ ही राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट भी राहुल गांधी को अध्यक्ष बनाने के पक्ष में हैं। लिहाजा माना जा रहा है कि पार्टी के भीतर उठ रही मांगों को देखते हुए सोनिया गांधी सांसदों से फीडबैक ले सकती हैं।

दस अगस्त को खत्म हो रहा है सोनिया का कार्यकाल

सोनिया गांधी कांग्रेस पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष हैं और उनके एक साल का कार्यकाल को 10 अगस्त को खत्म हो रहा है। हालांकि अभी तक कांग्रेस का पूर्णकालिक अध्यक्ष किसी को नियुक्त किया गया है। लिहाजा माना जा रहा है कि जल्द ही कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक होगी, जिसमें उनके अध्यक्ष के कार्यकाल को बढ़ाने को लेकर मोहर लगेगी। गौरतलब है कि पिछले साल 10 अगस्त को राहुल गांधी द्वारा अपना इस्तीफा वापस ले लिया था और इसके बाद सोनिया गांधी को पार्टी के अंतरिम अध्यक्ष के तौर पर नियुक्त किया गया था।