मुंबई। कुछ पहले ही राजनीति में उतरने वाले अभिनेता सनी देओल एक बार फिर सिल्वर स्क्रीन पर 'गदर' मचाएंगे। 18 साल पहले आई उनकी ब्लॉक बस्टर फिल्म ‘गदर: एक प्रेम कथा’ के प्रशंसकों के लिए अच्छी खबर है। अब इस फिल्म का सीक्वल बनाने का काम चल रहा है। नई फिल्म पुरानी फिल्म ‘भारत-पाकिस्तान’ की मूल कहानी से ही आगे बढ़ेगी। 

सनी देओल हाल ही में भाजपा में शामिल हुए हैं। पार्टी ने उन्हें गुरदासपुर लोकसभा सीट से प्रत्याशी बनाया है। सनी देओल और उनकी फिल्म गदर का आज भी लोगों में इस कदर क्रेज है कि सनी देओल जहां भी जा रहे हैं, लोग उन्हें हैंडपंप गिफ्ट कर रहे हैं। 'गदर' में हैंडपंप उखाड़ने का एक सीन था, जो काफी पॉपुलर हुआ था।

इस फिल्म का निर्देशन अनिल शर्मा ने किया था। यह फिल्म भारत की उन शीर्ष तीन फिल्मों में शामिल है जिससे सबसे ज्यादा दर्शकों ने देखा है। सूत्रों के मुताबिक इस फिल्म को 17 करोड़ लोगों ने देखा और 2001 में इसने 256 करोड़ रुपये की कमाई की थी। 

इस फिल्म के प्रोडक्शन से जुड़े एक सूत्र ने कहा, ‘हम इस फिल्म के सीक्वल पर 15 साल से काम कर रहे हैं। गदर तारा (सनी देओल), सकीना (अमिषा पटेल) और जीत (उनका पुत्र) की कहानी होगी। फिल्म की कहानी भारत-पाकिस्तान की पृष्ठभूमि के साथ आगे बढ़ेगी क्योंकि इसके बिना यह अधूरी होगी।

फिल्म के प्रोडक्शन से जुड़े एक सूत्र ने कहा, ‘फिल्म के कलाकार पहले वाले ही होंगे जैसा हमने ‘बाहुबली’, ‘रैंबो’, ‘फास्ट एंड फ्यूरियस’ में देखा है। हमने इस फिल्म का विचार सनी देओल के साथ साझा किया है। हम अभी इस बारे में कुछ भी खुलासा नहीं कर सकते हैं।’ 

गदर फिल्म में अमरीश पुरी और लिलेट दुबे भी थीं। इस फिल्म के अलावा देओल और शर्मा की दूसरी फिल्म ‘अपने’ के सीक्वल का भी काम शुरू हो चुका है। इसमें सनी देओल, बॉबी देओल और धर्मेंद्र ने काम किया था। (इनपुट भाषा)