छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में रविवार को नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के दो जवान शहीद हो गए जबकि एक घायल है। पुलिस के मुताबिक, परतापपुर पुलिस स्टेशन के तहत आने वाले बीएसएफ के महला कैंप के पास के जंगलों में यह मुठभेड़ हुई। 

डीआईजी (नक्सल रोधी ऑफरेशन) सुंदरराज पी ने बताया कि हमला तब हुआ जब बल की 114वीं  बटालियन का एक गश्ती दल नक्सलरोधी ऑपरेशन के बाद लौट रहा था। जब ये लोग बाड़कोट गांव के जंगलों से आगे बढ़ रहे थे घात लगाकर बैठे नक्सलियों के समूह ने उन पर ताबड़तोड़ गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद दल ने भी जवाबी कार्रवाई की। इसके बाद, नक्सली घने जंगलों में भाग गए। यह इलाका राजधानी रायपुर से 250 किलोमीटर दूर है। 

सुंदरराज ने बताया कि शहीद हुए दो कांस्टेबल की पहचान लोकेंदर सिंह और मुकदियार सिंह के रूप में हुई है। दोनों क्रमशः राजस्थान और पंजाब के रहने वाले हैं। इस मुठभेड़ में एक अन्य कांस्टेबल संदीप डे भी घायल हुए हैं। घटनास्थल पर मदद पहुंचने के बाद शहीद जवानों के शवों को 114वीं बटालियान के पखांजूर स्थित मुख्यालय लाया गया। घायल जवान को एयरलिफ्ट कर इलाज के लिए रायपुर पहुंचाया गया है। नौ जुलाई 121वीं बटालियन की पेट्रोलिंग दस्ते पर हुए हमले में भी दो जवान शहीद हो गए थे। (पीटीआई)