लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में 117 लोकसभा सीटों के लिए मतदान संपन्न हो गया है। 13 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों में शाम पांच बजे तक 61.3% मतदान हुआ है। हालांकि वोटिंग का समय होने के बावजूद मतदान केंद्रों के बाहर वोटरों की लाइनें लगी थीं। अंतिम गणना में मतदान प्रतिशत बढ़ सकता है। इस बीच, वोटिंग के दौरान पश्चिम बंगाल के कई हिस्सों से हिंसा की खबरें आईं। बावजूद इसके वोटिंग के मामले में एक बार फिर बंगाल सबसे आगे रहा। यहां 78.9 प्रतिशत लोगों ने मताधिकार का इस्तेमाल किया है। इसके बाद असम, त्रिपुरा, गोवा और दादर नागर हवेली रहे। यहां भी 70% से अधिक लोगों ने मताधिकार का प्रयोग किया है।

चुनाव की सबसे दिलचस्प तस्वीर गुजरात के जूनागढ़ से सामने आई। यहां एक वोटर के लिए गिर वन में मतदान केंद्र बनाया गया। इस बूथ से वोट डालने वाले भारतदास बापू ने कहा, 'एक वोट के लिए सरकार ने इस मतदान केंद्र को बनाने के लिए पैसे खर्च किए। मैंने वोट डाला और यहां 100 प्रतिशत मतदान हुआ। मैं लोगों से आग्रह करता हूं कि वह जाएं और वोट डालें।'

गुजरात की सभी 26 सीटों के लिए भी मंगलवार को वोट डाले गए। हालांकि गुजरात में महज 58% लोगों ने भी मताधिकार का प्रयोग किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, लाल कृष्ण आडवाणी समेत भाजपा के कई बड़े नेताओं ने गांधीनगर में वोट डाला।