प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उनके हिंदुत्व के ज्ञान पर सवाल उठाने वाले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर जोरदार पलटवार किया है। राहुल गांधी ने कहा था कि पीएम मोदी हिंदुत्व की नींव के बारे में भी नहीं जानते हैं। वह कैसे हिंदू हैं? इसका जवाब देते हुए नरेंद्र मोदी ने कहा, हिंदुत्व हिमालय से ऊंचा और समुद्र से भी गहरा है, इसे समझना आसान नहीं है। 

जोधपुर में एक रैली में राहुल पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा, ऋषि मुनियों ने भी कभी दावा नहीं किया कि उन्हें हिंदू और हिंदुत्व का पूरा ज्ञान है। ये इतना विशाल है कि इस पूरे ज्ञान को समेटना इंसान के बस की बात नहीं है। इस ज्ञान का भंडार मेरे पास है, मैं ऐसा दावा कभी नहीं कर सकता, लेकिन नामदार कर सकते हैं। 

कांग्रेस अध्यक्ष पर तंज कसते हुए पीएम ने कहा, 'हिदुंत्व के ज्ञानी नामदार महोदय, जब आपकी माता जी दिल्ली में सरकार चलाती थी, तब यूपीए सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में लिखित में कहा था कि भगवान राम का कोई ऐतिहासिक प्रमाण नहीं है, क्या आप इससे सहमत हैं?'

पीएम ने कहा, जब सरदार पटेल ने सोमनाथ मंदिर के पुनर्निर्माण का संकल्प लिया था तब देश के पहले प्रधानमंत्री ने सोमनाथ मंदिर के संबंध में क्या रूख अपनाया था ये पूरा देश जानता है। मोदी ने कहा, ‘राजस्थान को बिजली, पानी, सड़क के लिए वोट चाहिए या मोदी को हिंदू का ज्ञान है या नहीं उस पर वोट चाहिए?’उन्होंने कहा, ‘हमारे विरोधी जब यहां आते हैं तो इतना कीचड़ उछालते हैं, इन कांग्रेस वालों को पता नहीं है आप जितना ज्यादा कीचड़ उछालोगे उतना ही कमल ज्यादा खिलने वाला है।’ 

प्रधानमंत्री ने कहा, कांग्रेस के लोग मानकर चलते हैं कि राजनीति में कुछ करने की जरुरत नहीं है, जातियों के समीकरण बैठाकर, वोटों के ठेकेदारों को अपना पक्ष में कर लो। कांग्रेस पार्टी का विकास में विश्वास नहीं है।  उन्होंने कहा, कांग्रेसी सोचते हैं कि यहां तो एक बार भाजपा और एक बार कांग्रेस की बारी आती है। लेकिन वह भूल जाते हैं कि इसी धरती ने भैरों सिंह शेखावत को दो-दो बार सरकार बनाने का मौका दिया है। 

उन्होंने कहा, 'कांग्रेस झूठ फैलाने वाली एक ऐसी यूनिवर्सिटी बन गई है, जहां प्रवेश करते ही झूठ की पीएचडी का अध्ययन शुरू हो जाता है और जो ज्यादा नंबर लेकर आता है उसे पद और पदवी दी जाती है।' 

राहुल गांधी ने एक रैली में कहा था, 'हिंदुत्व का सार क्या है? गीता क्या कहती है? वह ज्ञान हर किसी के साथ है, ज्ञान आपके चारों ओर है। प्रत्येक जीवित चीज के पास ज्ञान है। हमारे प्रधानमंत्री कहते हैं कि वह हिंदू हैं लेकिन हिंदुत्व की नींव के बारे में नहीं जानते। वह किस प्रकार के हिंदू हैं।'