प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस को देश की सारी समस्याओं की जड़ बताते हुए मंगलवार को कहा कि उसके नेता सेना का अपमान करते हैं। ‘भारत माता की जय’ को लेकर कांग्रेस के अध्यक्ष फतवा जारी करते हैं। पीएम ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि हिंदुस्तान के बेटों के मुंह से ‘भारत माता की जय’ का नारा छीनने वाले ये लोग होते कौन हैं।

मोदी ने सीकर में अपने भाषण की शुरुआत दस बार ‘भारत माता की जय’ बुलवाकर की। उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस के एक नामदार हैं। उस नामदार ने आज फतवा निकाला है कि मोदी को चुनावी सभाओं की शुरुआत ‘भारत माता की जय’ से नहीं करनी चाहिए और इसलिए मैंने आज इन लाखों लोगों की मौजूदगी में कांग्रेस के नामदार के फतवे को चूर-चूर कर दस बार भारत माता की जय बुलवाई।’

दरअसल, कुछ समय पहले राहुल गांधी ने हनुमानगढ़ में अपनी जनसभा में कहा था, ‘हर भाषण में मोदी कहते हैं भारत माता की जय और काम करते हैं अनिल अंबानी के लिए.. उन्हें अपने भाषण की शुरुआत अनिल अंबानी की जय, मेहुल चौकसी की जय, नीरव मोदी की जय, ललित मोदी की जय से करनी चाहिए।’ 

मोदी ने अपनी सभा में राहुल पर पलटवार किया और दस बार ‘भारत माता की जय’ बुलवाने के बाद कहा, ‘हिंदुस्तान के बेटों के मुंह से भारत माता की जय का नारा छीनने की हिम्मत करने वाले वे होते कौन हैं।’ 

"

प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में यह भी कहा, ‘अगर राजस्थान का भविष्य बदलना है तथा इसे और गति से आगे बढ़ाना है तो कांग्रेस का एक भी नुमाइंदा यहां से जीतना नहीं चाहिए। देश की सारी बीमारियों की जड़ कांग्रेस है।’ 

मोदी ने यह भी आरोप लगाया कि कांग्रेस ने बलात्कार के मामलों में सजायाफ्ता लोगों के परिजनों को टिकट दिया है। उन्होंने कहा, ‘हम बेटियों के सम्मान में काम करने वाले लोग हैं और वसुंधरा राजे सरकार ने बलात्कार के मामले में कम से कम समय में जांच पूरी कर, आरोपत्र दायर कर, मामला चलाकर, फांसी की सजा दिलवाने का काम किया।’ पीएम ने कहा, जब कांग्रेस के नेताओं से पूछो कि सीएम कौन होगा तो कौन बनेगा करोड़पति वाला उत्तर देते हैं।

"

मोदी ने कांग्रेस पर सेना का अपमान करने और उसके लिए अभद्र भाषा इस्तेमाल करने का आरोप लगाया। उन्हों कहा कि ‘पार्टी के एक नेता ने देश की सेना के अध्यक्ष को सड़क छाप गुंडा कहा।’ प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने वर्षों से लंबित वन रैंक-वन पेंशन की मांग को पूरा किया। 

मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने बैंकों को बर्बाद किया और आज ये नामदार किसानों के नाम पर रेवड़ी बांटते घूम रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘राजनीति में लोकतंत्र में आपको जनता की आंख में धूल झोंकने का हक नहीं है। 2009 में लोकसभा चुनाव से पहले भी किसानों से कर्ज माफी का वादा किया गया था, लेकिन छह लाख करोड़ रुपये कर्ज था और माफ किया 58,000 करोड़ रुपये।’ 

मोदी ने कहा, ‘कांग्रेस ने कर्नाटक में भी राजस्थान की तरह किसानों का कर्ज माफ करने का वादा किया। लेकिन कांग्रेस वहां हार गई तो ये लोग पिछले दरवाजे से देवेगौड़ा को गले लगाकर कुर्सी से चिपक गए। अब वे कर्ज माफ करने की बजाय, जो किसान कर्ज नहीं चुका रहे हैं, उनका वारंट निकाल रहे हैं।’