आई सी सी वर्ल्ड कप में आज भारत अपना पहला मैच खेलेगा जहाँ उसका मुकाबला सॉउथ अफ्रीका से होगा जो दो मैच खेल चुकी है। साउथ अफ्रीका के लिए वर्ल्ड कप की शुरुआत अच्छी नहीं रही जहाँ पहले मैच में उसे इंग्लैंड से वही दूसरे मैच में बांग्लादेश जैसी साधारण टीम से हार मिली। लेकिन आज के मैच में उसका मुकाबला वर्ल्ड रैंकिंग में दूसरे नंबर की टीम भारत से होगा।

वर्ल्ड कप श्रृंखला की शुरुआत हुए 30 मई को हुई थी जिसको करीब एक सप्ताह हो चुका है, लेकिन भारतीय टीम इस टूर्नमेंट में आज अपना पहला मैच है खेलने उतरेगी। उम्मीद है कि टीम को शुरुआती काफी आराम मिला है और आज के मैच में टीम उसका लाभ उठाने की पूरी कोशिश करेगी। साउथ अफ्रीका के लिए दो हर के बाद सबसे बड़ी चिंता है उसके बॉलर का चोटिल होना टूनार्मेंट की शुरूआत में ही उसके मुख्य तेज गेंदबाज डेल स्टेन चोटिल हो गए थे। उन्हें ओवल में खेले गए मैच में मांसपेशियों में खिंचाव की शिकायत हो गई थी। ऐसे में अफ्रीका की टीम यह जानती है कि अगर आज भी वह हारे, तो फिर सेमीफाइनल में पहुंचने के उनके चांस कम हो जाएंगे। ऐसे में अफ्रीका की टीम कोई भी चांस नहीं लेना चाहेगी।

भारत इस कप की दावेदार मानी जा रही है। लेकिन भारत का अफ्रीका के खिलाफ वर्ल्ड कप रिकॉर्ड कमजोर है दोनों टीम अब तक चार मैच खेल चुकीं हैं जिसमें तीन बार अफ्रीका और केवल एक बार ही भारत को सफलता मिली है। अगर दोनों टीमों के बीच खेले सभी वनडे मैचों की बात करें, तो यहां भी भारत अफ्रीकी टीम से 34-46 से पीछे है। लेकिन भारत के लिए ये दशक काफी अच्छा रहा है जिसमे भारत का जीत प्रतिशत 81.5 फीसदी है। उसने पिछली सीरीज़ में साउथ अफ्रीका को उसी के घर में 5-1 से मात दी थी।

आज का मैच साउथहैम्पटन के रोज बाउल स्टेडियम में खेला जायेगा जहाँ टीम इंडिया ने अब तक 3 वनडे मैच ही खेले हैं। यहां 2004 में केन्या के खिलाफ उसने जीत दर्ज की थी और बाकी दो मुकाबलों में इंग्लैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। 

भारत की संभावित टीम- 

शिखर धवन 
रोहित शर्मा
विराट कोहली
के एल राहुल 
महेंद्र सिंह धोनी 
केदार जाधव
हार्दिक पंड्या
भुवनेश्वर कुमार/मुहम्मद शमी
कुलदीप यादव 
युजवेंद्र चहल 
जसप्रीत बुमराह 

साउथ अफ्रीका की संभावित टीम-

क्विंटन डी कॉक
हाशिम अमला 
आइडें मारक्रम 
फाफ दू  प्लेसिस 
रासी वेन डर दुसां
जे पी  डुमिनी
एंडिले फेहलुकवायो
क्रिस  मोरिस 
ड्वेन प्रेटोरियस 
कागिसो रबाडा  
इमरान ताहिर 

भारतीय समयानुसार मैच शाम 3:00 बजे शुरू होगा